उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के मेवाड़-हड़ौती क्षेत्र में मौजूद है बारां जिला, जहां बसा है किशनगंज विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 212667 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला सहरिया को 87765 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार ललित मीना को 73629 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 14136 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में किशनगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ललित कुमार ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 64442 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार छतरी बाई को 51460 वोट मिल पाए थे, और वह 12982 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार छतरी बाई को कुल 52578 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी हेमराज दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 36200 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 16378 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं