विज्ञापन
This Article is From May 28, 2025

NCB की बड़ी कामयाबी, मलेशिया से पकड़ा गया इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का किंगपिन

NCB ने मलेशिया में छिपे ड्रग सिंडिकेट के मुख्य सरगना नवीन चिचकर को गिरफ्त में ले लिया है. इसे एजेंसी के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. चि‍चकर को मलेशिया से गिरफ्तार करके भारत लाया गया है. वह काफी समय से फरार चल रहा था.

NCB की बड़ी कामयाबी, मलेशिया से पकड़ा गया इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का किंगपिन
मुंबई:

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. अंतरराष्‍ट्रीय एजेंसियों की मदद से मलेशिया में छिपे ड्रग सिंडिकेट के मुख्य सरगना नवीन चिचकर को भारत लाया गया है. ये शख्स लंबे समय से फरार चल रहा था और भारत में कई नशे के मामलों में वांछित था. 

प्रोजेक्टर में मिला कोकीन

इस पूरी जांच की शुरुआत 21 जनवरी 2025 को हुई. उस समय मुंबई से ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे एक पार्सल में DHL कुरियर के ज़रिए करीब 200 ग्राम कोकीन एक प्रोजेक्टर में छिपाकर भेजी जा रही थी. NCB ने इस मामले की तह तक जाने के लिए ‘बॉटम टू टॉप' यानी नीचे से ऊपर तक जांच की रणनीति अपनाई. जांच के दौरान नवी मुंबई में एक आरोपी के घर पर छापा मारकर 11.540 किलो कोकीन, 4.9 किलो गांजा और 5.5 किलो गांजे की गमियां बरामद की गईं. 

अमेरिका से भारत तक फैला नेटवर्क

जांच में सामने आया कि ये एक पूरी तरह से संगठित और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है, जो अमेरिका से भारत तक कोकीन की तस्करी करता है और फिर देश-विदेश में आगे सप्लाई करता है. इसमें कस्टम क्लियरिंग एजेंट्स और हवाला नेटवर्क भी शामिल हैं. अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

मलेशिया में छिपा था किंगपिन

इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड पहले थाईलैंड में छिपा हुआ था. वो LSD तस्करी के एक पुराने मामले में फरार था. हाल ही में NCB की ओर से रेड नोटिस जारी होने के बाद उसे मलेशिया में ट्रैक किया गया और फिर उसे भारत लाया गया. 

कई बार मुंबई पहुंची खेप

जांच में ये भी पता चला कि ये गिरोह कम से कम एक साल से सक्रिय था और इस दौरान मुंबई में एयर कार्गो के जरिए कई बार कोकीन की खेप मंगाई गई थी. 

कई राज खुलने की उम्मीद

मलेशिया से लाए गए किंगपिन से पूछताछ में उम्मीद जताई जा रही है कि वो अमेरिका से आने वाले ड्रग्स के सोर्स समेत अपने नेटवर्क से जुड़ी कई अहम जानकारियां देगा. इसके अलावा थाईलैंड में उसकी प्रॉपर्टी और बैंक अकाउंट की भी पहचान हो चुकी है. अब NCB उन संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई कर रही है. 

UAE से भी एक आरोपी की वापसी

इस महीने की शुरुआत में NCB ने UAE से भी एक आरोपी को डिपोर्ट करवाया था, जो बेंगलुरु में ड्रग तस्करी के मामले में वांछित था. एनसीबी मुंबई को बड़ी कामयाबी मिली है ,मुंबई में देश के बाहर बैठ कर ड्रग्स का गोरख व्यापार चलाने वाला नवीन चिक्कर गिरफ्तार. कुछ ही दिन पहले नवीन चिचकर के पिता गुरु चीचकर ने आत्‍महत्‍या कर ली थी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com