विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2014

मुंबई में लोकल ट्रेन से कटकर शख्स की मौत, 20 मिनट तक शव के ऊपर से गुजरती रहीं गाड़ियां

मुंबई:

मुंबई में रेल पटरी पार करने की कोशिश करने में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन सोमवार की शाम तिलक नगर में जो कुछ हुआ, वह दिल दहला देने वाला है। पनवेल से सीएसटी स्टेशन आ रही लोकल ट्रेन से कटकर रोहित भानावत नाम के शख्स की मौत हो गई।

हादसा चेंबूर में हुआ, लेकिन शव ट्रेन में फंसकर तिलक नगर स्टेशन तक घिसटते हुए आ गया। हद तो तब हो गई, जब ट्रेन चले जाने के बाद भी शव तकरीबन 20 मिनट तक वहीं पटरी पर पड़ा रहा और उसके ऊपर से दूसरी लोकल रेल गाड़ियां गुजरती रहीं।

आखिरकार स्टेशन पर एक बूट पॉलिस करने वाले ने शव को रेल पटरी से उठाया, जबकि यह काम रेलवे पुलिस का है, जो लाइसेंसी हमालों के जरिये शव उठवाती है। अब जबकि रेल पुलिस और स्टेशन मास्टर की लापरवाही की तस्वीर सामने आई है, तो मुंबई के रेल पुलिस कमिश्नर जांच कराने की बात कह रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेलवे पटरी पर मौत, ट्रेन से कटकर मौत, चेंबूर, पटरी पर पड़ा शव, Death On Mumbai Rail Track, Chembur, Mumbai Local Train
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com