विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2016

महाराष्ट्र : आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा किडनी दान करने का विवरण

महाराष्ट्र : आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा किडनी दान करने का विवरण
सांकेतिक तस्वीर
पालघर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने रविवार को कहा कि राज्य में गुर्दा दान करने को पारदर्शी बनाने की कोशिश में किडनी दान करने वालों का विवरण उनके आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा.

जिले में विभिन्न अस्पतालों का दौरा करने वाले मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि समूचे महाराष्ट्र में किडनी दान करने में पारदर्शिता लाने के लिए दानकर्ता का विवरण आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा. इससे किसी भी व्यक्ति से धोखा नहीं किया जा सकता.

मुंबई के डॉ. एलएच हीरानंदानी अस्पताल में गुर्दा प्रतिरोपण के कथित गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद यह कदम उठाया गया है. शिवसेना से आने वाले सावंत ने कहा कि सोमवार को मुंबई में एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें गुर्दा प्रतिरोपण में पारदर्शिता लाने के लिए एक विशेष समिति के गठन के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत, गुर्दा दान, किडनी, आधार कार्ड, Kidney Transplants, Aadhar Card, Maharashtra Govt, Health Minister Deepak Sawant
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com