
बिहार के खान सर देश भर में छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. पढ़ाते वक्त उनका रोचक अंदाज सहज ही छात्रों में पढ़ाई के प्रति रूचि जगा देता है. हालांकि खान सर के एक खुलासे ने हर किसी को चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें खान सर क्लास के दौरान अपनी शादी होने की बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में खान सर कहते हैं कि इस युद्ध के दौरान हमने शादी कर ली है. अब आप लोगों के लिए हम भोज की व्यवस्था कर रहे हैं.
खान सर की शादी को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं. हालांकि इस बार खुद खान सर ने अपने स्टूडेंट्स से इसका खुलासा कर दिया है. एक वीडियो में खान सर कहते नजर आते हैं, "तुम लोगों को एक चीज हमने बताई नहीं है. इसी युद्ध के दौरान हम ब्याह भी कर लिए हैं. अब आप लोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं. यह बात हमने सबसे पहले आपको बताई है. क्योंकि हमारा वजूद आप लोगों से है... भोज हम सोच रहे हैं 6 जून के लिए, ठीक है. 6 जून के आसपास."

सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं लोग
इसके साथ ही खान सर की रिसेप्शन पार्टी का एक कार्ड भी सामने आया है, जिसमें उनकी पत्नी का नाम ए एस खान लिखा है. इसके मुताबिक, पटना के दानापुर के एक बैंकेट हॉल में 2 जून को भोज का आयोजन किया गया है.
खान सर के शादी के खुलासे के बाद बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर उनके भावी जीवन के खुशहाल होने की कामना कर रहे हैं.
छात्रों के साथ आम लोगों में भी लोकप्रिय
पढ़ाते वक्त अपने अनोखे और रोचक अंदाज के कारण छात्रों के साथ ही अन्य लोगों के बीच भी खान सर काफी लोकप्रिय हैं. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर उनकी क्लास की वीडियो के साथ ही उनके इंटरव्यू की क्लिप्स भी खूब वायरल होती रहती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं