Khajuwala Election Results 2023: जानें, खाजुवाला (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

खाजुवाला विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 208228 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 82994 ने कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद राम को वोट देकर जिताया था, जबकि 51905 वोट पा सके भाजपा प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ 31089 वोटों से चुनाव हार गए थे.

Khajuwala Election Results 2023: जानें, खाजुवाला (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है बीकानेर जिला, जहां बसा है खाजुवाला विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 208228 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद राम को 82994 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि भाजपा उम्मीदवार डॉ. विश्वनाथ को 51905 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 31089 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में खाजुवाला विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. विश्वनाथ ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 61833 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद राम को 53476 वोट मिल पाए थे, और वह 8357 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में खाजुवाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ. विश्वनाथ को कुल 25985 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी गोविंद राम दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 25118 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 867 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे, गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2018, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान में कामयाबी मिली थी, और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछड़ गई थी. कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार होने वाले अशोक गहलोत को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी, और इस समय वह एन्टी-इन्कम्बेन्सी की लहर के बावजूद अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बूते लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल होने की उम्मीद कर रहे हैं. दूसरी ओर, BJP भी गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार और लगातार बढ़ते अपराधों के मुद्दों को लेकर ज़ोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटी है, और उसे भी पूरी उम्मीद है कि राजस्थान की जनता द्वारा हर पांच साल में सत्ता बदलने की परिपाटी जारी रहेगी, और इस बार उन्हें कामयाबी ज़रूर हासिल होगी.