विज्ञापन
This Article is From May 15, 2022

संसदीय बोर्ड को पुनर्जीवित करने की कांग्रेस असंतुष्टों की मांग CWC कर सकती है खारिज : सूत्र

संसदीय बोर्ड, जिसका तंत्र कांग्रेस के संविधान में निहित है, पी वी नरसिम्हा राव के प्रधान मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद भंग कर दिया गया था. तब से इसे पुनर्जीवित नहीं किया गया है.

कांग्रेस का असंतुष्ट धड़ा पार्टी में संसदीय बोर्ड को पुनर्जीवित करने पर जोर दता रहा है.

नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) सूत्रों ने कहा है कि पार्टी के संसदीय बोर्ड (Parliamentary Board) को पुनर्जीवित करने की पार्टी असंतुष्टों की मांग ने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) द्वारा जांच की जाने वाली सुझावों की सूची में जगह बना ली है लेकिन इस बात की संभावना कम है कि उसे स्वीकार किया जाएगा. सुबह 11.30 बजे कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हो रही है. इससे पहले सभी समितियों के कॉर्डिनेटर्स पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंप चुके हैं.

पार्टी के एक नेता ने कहा, "कांग्रेस संसदीय बोर्ड को पुनर्जीवित करने की असंतुष्ट धड़े की मांग सीडब्ल्यूसी द्वारा स्वीकार किए जाने की संभावना कम ही है क्योंकि इसे कांग्रेस अध्यक्ष की शक्तियों को कम करने के रूप में देखा जा रहा है." कांग्रेस कार्य समिति (CWC) पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है.

v178u1rg
कांग्रेस की सभी 6 समितियों के कॉर्डिनेटर्स पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद. 

संसदीय बोर्ड, जिसका तंत्र कांग्रेस के संविधान में निहित है, पी वी नरसिम्हा राव के प्रधान मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद भंग कर दिया गया था. तब से इसे पुनर्जीवित नहीं किया गया है.

निजी क्षेत्र में आरक्षण और जातिगण जनगणना की वकालत, पार्टी की 50% सीटें रिजर्व करने की सिफारिश; कांग्रेस चिंतन शिविर से 10 अहम बातें

कांग्रेस का संविधान कहता है, "कार्य समिति एक संसदीय बोर्ड का गठन करेगी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष और नौ अन्य सदस्य होंगे, जिनमें से एक संसद में कांग्रेस पार्टी का नेता होगा. कांग्रेस विधानमंडल दलों की संसदीय गतिविधियों को विनियमित करने और समन्वय करने के उद्देश्य से बोर्ड कांग्रेस अध्यक्ष के साथ समन्वय कर नियम तैयार करेगा."

अगर कांग्रेस संसदीय बोर्ड का गठन करती है तो वह लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन में अहम भूमिका निभाएगी. फिलहाल यह काम पार्टी की चुनाव समिति कर रही है.

कमजोर वर्गों के लिए पार्टी पदों पर 50% कोटा आरक्षित करने की तैयारी कर रही कांग्रेस

कांग्रेस में असंतुष्ट नेताओं का धड़ा, जिसे जी-23 भी कहा जाता है, निर्णय लेने को और अधिक समावेशी बनाने के लिए संसदीय बोर्ड प्रणाली के पुनरुद्धार पर जोर दता रहा है. सूत्रों ने कहा कि गांधी के वफादार इस प्रस्ताव को अनुमति नहीं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे विवाद की स्थिति पैदा हो गई है.

"युवा नेतृत्व पर निर्णय लिए गए, रोडमैप जल्द", एनडीटीवी से बोले सचिन पायलट

सीडब्ल्यूसी उदयपुर में तीन दिवसीय कांग्रेस सम्मेलन के दौरान दिए गए कई अन्य सुझावों पर भी विचार करेगी, जहां शीर्ष नेताओं ने चर्चा कर पार्टी में सुधार और आगामी चुनावी रणनीतियों के लिए तैयार किया है. उन प्रस्तावों में "एक व्यक्ति एक पद", "एक परिवार एक टिकट", 50 साल से कम उम्र के लोगों के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित करने, एससी, एसटी ओबीसी और पार्टी में महिलाओं को 50% आरक्षण देने और राज्य एवं क्षेत्रीय स्तर पर समान विचारधारा वाली पार्टियों और गैर भाजपा दलों के साथ गठबंधन करने का प्रस्ताव भी शामिल है. इसके अलावा समिति ने बीजेपी के हिन्दुत्व काट के लिए विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों तक पहुंच बढ़ाने की सिफारिश की है. समिति का मानना है कि इससे पार्टी को उन समुदायों से जोड़ने में मदद मिलेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com