विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2020

केरल की देविका का हिमाचली गाना वायरल, प्रधानमंत्री मोदी से मिली तारीफ  

कलाकार के मन में अगर जोश और जज्बा हो तो उसे किसी सरहद या भाषायी दायरे में बांधकर नहीं रखा जा सकता. ऐसा ही कुछ केरल की छात्रा देविका ने साबित कर दिखाया है. मलयालम भाषी देविका का हिमाचली में गाए गीत का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

केरल की देविका का हिमाचली गाना वायरल, प्रधानमंत्री मोदी से मिली तारीफ  
तिरुवनंतपुरम की देविका ने हिमाचल का लोक गीत गाया
नई दिल्ली:

कलाकार के मन में अगर जोश और जज्बा हो तो उसे किसी सरहद या भाषायी दायरे में बांधकर नहीं रखा जा सकता. ऐसा ही कुछ केरल की छात्रा देविका ने साबित कर दिखाया है. मलयालम भाषी देविका का हिमाचली में गाए गीत का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देविका के गाने के तारीफ की है. उन्होंने कहा कि देविका की प्रतिभा एक भारत-श्रेष्ठ भारत का प्रतीक है. सांस्कृतिक विविधिता से भरे देश में एकता के सुर के लिए सरकार ने यह अभियान शुरू किया था. देविका का गीत इसी मुहिम का हिस्सा है. तिरुवनंतपुरम के केंद्रीय विद्यालय पट्टोम ने सबसे पहले 28 सितंबर को यह गाना फेसबुक पर सबसे पहले अपलोड किया था.

कक्षा नौ की छात्रा देविका का कहना है कि उनकी शिक्षिका ने उन्हें ऐसे गाने के लिए प्रेरित किया. शिक्षिका का कहना है कि देविका की आवाज बेहद सुरीली है और उसे मलयाली ही नहीं बल्कि दूसरी भाषाओं में भी गाना चाहिए. देविका ने हिमाचल का बेहद मशहूर गीत माई नी मेरी शिमले दी राहें, चंबा कितनी दूर गाया था.

ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने लिखा है कि 14 साल की देविका की यह कोशिश उन लोगों के मुंह पर तमाचा है, जो भाषा को लेकर उत्तर और दक्षिण भारत को बांटने में जुटे रहते हैं. कई यूजर्स ने दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध गायक एसपी बाला सुब्रमण्यम का भी जिक्र किया. नमन नाम के एक यूजर ने लिखा कि कला में सच्ची श्रद्धा हो तो भाषा कोई अवरोध पैदा नहीं कर सकती. 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी देविका को राज्य आने का न्योता दिया है. उन्होंने देविका को संगीत में करियर आगे बढ़ाने की सलाह भी दी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com