केरल पुलिस ने एर्नाकुलम जिले में एक पांच वर्षीय लापता बच्ची के साथ रेप और हत्या की घटना सामने आने के बाद बच्ची को न बचा पाने को लेकर माफी मांगी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एक प्रवासी श्रमिक द्वारा बच्ची का उसके घर से अपहरण करने के बाद उसका यौन उत्पीड़न किया गया और गला घोंटकर हत्या कर दी गई. रात भर की तलाशी के बाद बच्ची का शव एक डंप साइट से बरामद हुआ. इस घटना में बच्ची को बचाने में नाकाम रहने को लेकर पुलिस ने अपनी तरफ से निराशा जाहिर की है.
एक ट्वीट में केरल पुलिस ने कहा, "सॉरी बेटी..." मलयालम में लिखे इस पोस्ट में केरल पुलिस ने आगे कहा है कि उसे जीवित उसके माता-पिता के पास लाने के हमारे प्रयास असफल रहे. बच्ची का अपहरण करने वाले संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
മകളേ മാപ്പ്🌹#keralapolice pic.twitter.com/cCY3boF8hM
— Kerala Police (@TheKeralaPolice) July 29, 2023
बीते दिन केरल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां एक पांच साल की बच्ची के साथ एक शख्स ने पहले रेप किया और बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. बच्ची की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके शव को एक बोरे में डालकर फेंक दिया.
पुलिस के अनुसार, बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसके साथ पहले रेप हुआ और बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस की जांच में पता चला है कि बच्ची शुक्रवार से ही लापता थी. बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं