विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2024

दीवाली से पहले ही केरल के मंदिर में धू-धू कर हो रही थी आतिशबाजी, 154 लोग आग में झुलसे

यह घटना अंजूत्तामबलम वीररकवु मंदिर में सोमवार आधी रात में हुई, जब 1500 से अधिक लोग पारंपरिक थेय्यम महोत्सव में शामिल होने के लिए मंदिर में एकत्र थे. मंदिर समिति के दो सदस्यों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि मंदिर प्रबंधन ने पटाखे फोड़ने के लिए अनिवार्य लाइसेंस नहीं लिया था.

केरल के मंदिर में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट.

कासरगोड:

केरल के नीलेश्वरम के निकट एक मंदिर उत्सव के दौरान सोमवार देर रात बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार मंदिर उत्सव में आतिशबाजी के दौरान आग लगने से 154 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 9 गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस के अनुसार घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है. यह दुर्घटना अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर के निकट भंडारण में रखे पटाखों में आग लगने से हुई है. पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई है. आतिशबाजी के दौरान चिंगारी भंडारण में जा गिरी, जिससे वहां रखे पटाखों में आग लग गई.

25,000 रुपये के हल्के पटाखे रखे थे

वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन कर हादसे की जानकारी दी. जिसके बाद कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अधिकारियों के अनुसार, एक व्यक्ति की हालत नाजुक है और आठ गंभीर रूप से घायल हैं. कुल मिलाकर 154 लोग इस विस्फोट और उसके बाद भगदड़ में घायल हुए हैं. इनमें से 97 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. बताया गया है कि मंदिर प्रबंधन ने त्योहार के लिए लगभग 25,000 रुपये के हल्के पटाखे रखे थे, जो मंगलवार रात को समाप्त होना था.

Latest and Breaking News on NDTV

इस घटना में घायल एक युवती ने बताया कि चिंगारी पटाखों के कमरे में गिरते ही सब लोग भागने लगे. उसने कहा, "मैं और कुछ अन्य लोग गिर पड़े और हमें चोटें आईं, लेकिन मेरी बहन सुरक्षित बच गई." स्थानीय विधायक एम. राजगोपाल ने इस घटना को "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण" कहा और जिला कलेक्टर से बात की. उन्होंने बताया कि पटाखे हल्के थे, लेकिन चिंगारी दूसरे पटाखों पर गिर गई, जिससे हादसा हुआ.

  • अंजूत्तामबलम वीररकवु मंदिर में दर्दनाक हादसा.
  • थेय्यम महोत्सव मनाने के दौरान हादसा.
  • मंदिर समिति के दो सदस्यों को हिरासत में लिए गए
  • मंदिर प्रबंधन ने पटाखे फोड़ने के लिए अनिवार्य लाइसेंस नहीं लिया था.

कासरगोड सांसद राजमोहन उन्नीथन ने बताया कि आधी रात के बाद त्योहार का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब पटाखों से उठी चिंगारी मंदिर के एक कमरे में रखे अन्य पटाखों पर गिर गई, जिससे विस्फोट हो गया.

दो लोगों को किया गिरफ्तार

मंदिर समिति के दो सदस्यों को हिरासत में लिया गया है, और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि मंदिर प्रबंधन ने पटाखे फोड़ने के लिए अनिवार्य लाइसेंस नहीं लिया था.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव के पीछे क्यों पड़ गया लॉरेंस बिश्नोई, जानें 'दो टके' से शुरू हुई पूरी कहानी

Video : Bengaluru Building Collapse: BBMP ने अब तक 1700 अवैध निर्माणों की पहचान की

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com