
नर्स लिनी पुथुस्सेरी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
निपाह वायरस के शिकार का इलाज करने वाली नर्स की मौत
नर्स लिनी पुथुस्सेरी की दो संतानें हैं
अपने पति को लिखा है एक बेहद भावुक नोट
यह भी पढ़ें : केरल में निपाह वायरस ने आज फिर छीन ली दो जिंदगियां, मृतकों की संख्या पहुंची 11
अस्पताल ने पुष्टि की है कि नर्स का अंतिम संस्कार उसके परिवार की सहमति से मृत्यु के तुरंत बाद कर दिया गया था.इससे पहले निपाह वायरस की वजह से जान गंवा चुके तीनों लोग एक ही परिवार के थे - जिनमें 20-30 वर्ष की आयु के दो भाई थे तथा उनकी एक महिला रिश्तेदार शामिल थी, जो उनके साथ अस्पताल में ही थी. बताया गया है कि भाइयों के पिता का इसी वायरस से संक्रमित होने के चलते इलाज चल रहा था.कोझीकोड तथा निकटवर्ती मलप्पुरम में इसके बाद तेज़ बुखार तथा वायरस से जुड़े अन्य लक्षणों के साथ पांच और लोगों की मौत हो चुकी है. कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी दो और नर्सों को तेज़ बुखार के साथ भर्ती कराया गया है.
निपाह वायरस की वजह से केरल में अब तक तीन ही मौतों की पुष्टि हुई है, लेकिन मिलते-जुलते लक्षणों से होने वाली मौतें बढ़ी हैं. कोझीकोड की मेडिकल टीम के एक्सपर्ट डॉक्टरों ने NDTV से कहा, "खून के नमूने लेकर वाइरोलॉजी यूनिटों को भेजे जा रहे हैं, और जब तक हमें उन नमूनों की जांच के नतीजे नहीं मिल जाते, हम किसी भी बात की पुष्टि नहीं कर सकते..." इस समय भी कोझीकोड मेडिकल कॉलेज तथा जिले के प्राइवेट अस्पतालों में कुल मिलाकर कम से कम आठ लोगों को अलग-अलग वार्डों में निगरानी में रखा गया है.
यह भी पढ़ें : निपाह वायरस से बचने के 5 आसान तरीके, छूने से भी फैलती है ये बीमारी
निपाह वायरस, या NiV संक्रमण आमतौर पर चमगादड़ों से फैलता है, और इसके लक्षणों में सांस लेने में तकलीफ, बुखार, मस्तिष्क में जलन, सिरदर्द, चक्कर आना, गफलत तथा सन्निपात शामिल हैं. इसका मरीज़ 48 घंटे के भीतर कोमा में भी जा सकता है. यह वायरस मरीज़ से सीधे संपर्क में आने से फैल सकता है.वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़ेशन के मुताबिक, इस वायरस का इलाज करने के लिए कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य संस्था का कहना है कि इस वायरस से पीड़ित लोगों का मुख्य उपचार 'इन्टेंसिव सपोर्टिव केयर' ही है.केरल को हाईएलर्ट पर रखा गया है तथा दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. राज्य की मेडिकल एक्सपर्ट टीम के अलावा केंद्र की ओर से भेजे गए एक्सपर्ट भी कोझीकोड में ही ठहरे हुए हैं. भारत में पहली बार निपाह वायरस को 2001 में पश्चिम बंगाल में पाया गया था. माना जाता है कि आमतौर पर चमगादड़ इस वायरस के प्राकृतिक वाहक हैं, और वे इसे अन्य पशुओं तथा इंसानों में फैला सकते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि मानव से मानव में भी निपाह वायरस फैल सकता है, लेकिन ऐसा होना दुर्लभ है.
यह भी पढ़ें : क्या है निपाह वायरस? जानिए इसके बारे में सब कुछ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं