विज्ञापन
1 hour ago
तिरुवनंतपुरम:

Kerala Election Result LIVE: कांग्रेस की अगुआई वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में निर्णायक जीत हासिल की है, वहीं वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) को करारा झटका लगा है. बीजेपी ने तिरुवनंतपुरम निगम में ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए पहली बार कमल खिलाया है. बीजेपी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में जीत की हाफ सेंचुरी लगाई है. 101 सदस्यीय निगम में बीजेपी को 50, एलडीएफ को 29, यूडीएफ को 19 पर जीत मिली है और 2 वॉर्ड में निर्दलीय जीते हैं. दो चरणों में हुए केरल निकाय चुनाव में 2 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया था. दोनों चरणों में कुल 73.69 प्रतिशत वोटिंग हुई, जो 1995 के बाद से सबसे अधिक है. केरल में 1995 में पहली बार निकाय चुनाव हुए थे. दो चरणों में हुए मतदान में राज्यभर के वार्ड में 75,632 उम्मीदवारों में किस्मत आजमाई. ये नतीजे केरल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों और गठबंधनों के भविष्य की दिशा तय करने वाले माने जा रहे हैं. निर्वाचित पंचायत सदस्यों और नगर पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे होगा. नगर निगम पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा. 

Kerala local body Election 2025 Result LIVE Updates...

स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन

2025 के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा ने ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत, जिला पंचायत, नगरपालिकाओं और कॉरपोरेशनों में अपनी पकड़ मजबूत की है. हालांकि, UDF सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है, जबकि सत्तारूढ़ LDF पीछे रह गया. यह नतीजे राज्य में एंटी-इंकम्बेंसी वेव और UDF की मजबूती को दिखाते हैं, वहीं NDA धीरे-धीरे लेकिन मजबूती से अपनी जगह बना रहा है.

तिरुवनंतपुरम में भाजपा का उभार

तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों में भाजपा ने वामपंथी उम्मीदवारों को तीसरे स्थान पर धकेल दिया है.

  • 2009: शशि थरूर ने CPI के पी. रामचंद्रन नायर को करीब 1 लाख वोटों से हराया
  • 2014: भाजपा के ओ. राजगोपाल दूसरे स्थान पर रहे, थरूर से सिर्फ 15,000 वोट पीछे
  • 2019: थरूर ने फिर जीत दर्ज की, लगभग 2009 जैसी ही बढ़त के साथ
  • 2024: भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर सिर्फ 16,000 वोटों से हारे, और उनका वोट स्विंग 4.2% बढ़ा

केरल स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम को लेकर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने दी बधाई

केरल स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम में यूडीएफ की जीत को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निर्णायक और हौसला बढ़ाने वाला जनादेश बताया है. पार्टी की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी केरल के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है.

कांग्रेस के नेताओं ने केरल की जनता का जताया आभार

कांग्रेस नेताओं ने यूडीएफ को 'निर्णायक' जनादेश देने के लिए केरल की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया, वहीं पार्टी के सांसद शशि थरूर ने अपने तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र के नगर निगम में भाजपा के 'ऐतिहासिक प्रदर्शन' के लिए उसे बधाई दी.

केरल निकाय चुनाव में जीत पर कांग्रेस ने कहा, ‘लाल गढ़ों’ के ढहने की हुई शुरुआत

केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस नेताओं ने विश्वास जताया कि संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) को विधानसभा चुनावों में भी ऐसा ही जनादेश मिलेगा और दावा किया कि आने वाले समय में कई 'लाल गढ़' ढह जाएंगे.

किस गठबंधन को कितने वॉर्ड में मिली जीत?

कांग्रेस के UDF और BJP के NDA को कितनी सीटें मिलीं?

केरल के निकाय चुनावों में कांग्रेस की अगुआई वाला यूडीएफ सबसे बड़ा विजेता बनकर उभरा है. उसे 941 ग्राम पंचायतों में से 505 सीटें मिली हैं. दूसरे नंबर पर वामपंथी एलडीएफ ने 304 सीटें जीती हैं. बीजेपी की अगुआई वाला एनडीए तीसरे नंबर पर रहा है और उसने 26 सीटें झटक ली हैं. अन्य के खाते में 6 सीटें आई हैं. 64 सीटों पर मुकाबला बराबरी पर रहा है. 

बीजेपी की जीत धर्मनिरपेक्षता के लिए चिंताः सीएम विजयन

केरल निकाय चुनाव के नतीजों से निराश मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा कि स्थानीय चुनावों में एलडीएफ को अपेक्षित परिणाम नहीं मिले. एलडीएफ को पूरे राज्य में शानदार जीत की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इसके कारणों की गहनता से जांच की जाएगी और आवश्यक सुधार के बाद हम आगे बढ़ेंगे. राजधानी में बीजेपी की जीत का जिक्र करते हुए विजयन ने कहा कि तिरुवनंतपुरम में एनडीए का दबदबा बढ़ना और चुनाव प्रचार के दौरान सांप्रदायिकता का प्रभाव धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखने वालों के लिए चिंता का विषय है. इस परिणाम ने सांप्रदायिकता के सभी रूपों के खिलाफ लड़ाई तेज करने की जरूरत को रेखांकित किया है. 

निगम चुनाव 10PM अपडेटः UDF 187, LDF 125, BJP 93

केरल निकाय चुनाव में कांग्रेस की अगुआई वाली यूडीएफ ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए नगर निगमों की कुल 421 सीटों में 187 में जीत हासिल कर ली है या जीत की तरफ बढ़ रही है. रात 10 बजे तक के नतीजों के मुताबिक, वामपंथी एलडीएफ 125 में जीत/बढ़त के साथ दूसरे नंबर पर है. बीजेपी को अब तक 93 नगर निगम सीटों विजय/बढ़त मिल चुकी है. अन्य के खाते में 15 सीटें आती दिख रही हैं. 

नतीजों से उत्साहित जावड़ेकर बोले, ये बदलते हालात का आईना

बीजेपी के केरल इंचार्ज प्रकाश जावड़ेकर ने केरल के निकाय चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर कहा कि स्थानीय निकाय के ये नतीजे राज्य में बदलते राजनीतिक हालात का स्पष्ट संकेत हैं. जावड़ेकर ने वीडियो मैसेज में कहा कि तिरुवनंतपुरम निगम के नतीजे कोई साधारण नहीं है. यह केरल की बदलती राजनीति और राज्य में एनडीए की तेजी से बढ़त को दर्शाते हैं. इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील केरल के कोने-कोने तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि केरल निकाय चुनाव के नतीजे 2026 के विधानसभा चुनावों के नतीजों का संकेत हैं. हमें पूरा विश्वास है कि अप्रैल 2026 में हमारे कई विधायक जीतेंगे. उनके अनुसार, केरल विधानसभा में अब तक भाजपा का एक विधायक था. 

LDF की बुरी गत, अपने 5 में से 4 नगर निगम गंवाए

वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को केरल के स्थानीय निकाय चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. पार्टी जिन 5 नगर निगमों में सत्ता में थी, उनमें से 4 में उसे मुंह की खानी पड़ी है. इनमें तिरुवनंतपुरम और कोल्लम निगम भी शामिल हैं, जहां एलडीएफ का 45 साल और 25 साल से लगातार राज था. तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए ने 50 सीटें जीती हैं और स्पष्ट बहुमत से महज 1 सीट दूर है. कोल्लम में यूडीएफ ने बाजी मारी है. 

‘ट्वेंटी20’ पार्टी को 2 पंचायतों में मिली जीत, 2 गंवाईं

कपड़ा कंपनी ‘किटेक्स’ द्वारा समर्थित राजनीतिक दल 'ट्वेंटी20' को किझक्कम्बलम और ऐकरानडु पर जीत मिली है. हालांकि पार्टी को मझुवन्नूर और कुन्नाथुनाड पंचायतों में हार का सामना करना पड़ा है. 2020 के निकाय चुनावों में इन चारों ग्राम पंचायतों में पार्टी ने जीत हासिल की थी. ऐकरानडु में ट्वेंटी20 ने सभी 16 वार्डों में जीत हासिल की है, जबकि किझक्कम्बलम में 21 में से 14 वार्ड जीतकर कब्जा कायम रखा है. मझुवन्नूर में यूडीएफ ने 7 वार्ड में जीत हासिल की जबकि कुन्नाथुनाड में उसे 11 वार्डों में जीत मिली. ट्वेंटी20 ने तिरुवानियूर पंचायत के 18 में से 9 वार्ड जीत लिए हैं. पार्टी ने पहली बार त्रिपुनिथुरा नगर निकाय में खाता खोला है. हालांकि कोच्चि नगर निकाय में 56 प्रखंडों में पार्टी को कोई सीट नहीं मिली है. 

नतीजों से उत्साहित कांग्रेस बोली, ये ‘लाल किलों’ के ढहने की शुरुआत

केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में जीत से उत्साहित कांग्रेस ने भरोसा जताया कि संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) को विधानसभा चुनावों में भी ऐसा ही जनादेश मिलेगा. पार्टी ने दावा किया कि आने वाले समय में कई "लाल किले" ढह जाएंगे.  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रदेश इकाई कुछ महीनों में होने वाले राज्य चुनावों में पूरी जिम्मेदारी की भावना और एकजुट उद्देश्य के साथ प्रचार करेगी. राहुल गांधी ने कहा कि केरल का जनादेश दिखाता है कि प्रदेश जवाबदेह शासन चाहता है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि केरल की जनता ने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को बेनकाब कर दिया है, जिसने खुद को एक भ्रष्ट, निरंकुश और जनविरोधी शासन में बदल दिया है. 

तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की जीत पर थरूर बोले, यही लोकतंत्र की सुंदरता

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केरल के निकाय चुनावों में यूडीएफ की जीत की सराहना की, साथ ही अपने तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए उसे बधाई दी और इसे लोकतंत्र की सुंदरता बताया.  थरूर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि जनता के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे वह यूडीएफ के पक्ष में हो या उनके निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के पक्ष में. उन्होंने कहा कि केरल चुनावों के नतीजे वाकई चौंकाने वाले हैं. जनादेश स्पष्ट है और राज्य की लोकतांत्रिक भावना साफ झलकती है. 

कांग्रेस की अगुआई वाले UDF का निकाय चुनाव में जलवा

केरल के निकाय चुनावों में कांग्रेस की अगुआई वाली यूडीएफ काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. शाम 6 बजे तक यूडीएफ गठबंधन ने नगर निगमों की 187, नगर पालिकाओं की 1458,  पंचायतों की 153, ब्लॉक पंचायतों की 1229 और ग्राम पंचायतों की 7921 सीटों पर जीत/बढ़त बना ली थी. यूडीएफ गठबंधन में कांग्रेस सबसे ज्यादा 7706 निकाय सीटों में जीत की तरफ बढ़ रही है, वहां 2808 निकायों के साथ IUML दूसरे नंबर पर है. 

केरल के 1887 सीटों पर खिल रहा बीजेपी का कमल!

केरल निकाय चुनावों में बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए की बढ़त जारी है. शनिवार शाम 6 बजे तक एनडीए ने नगर निगम के 93 वॉर्ड , नगर पालिका के 324 , जिला पंचायत में 1, ब्लॉक पंचायत में 54 और ग्राम पंचायतों की 1421 वॉर्ड में बढ़त बना ली थी. एनडीए में सबसे ज्यादा बीजेपी को जीत मिली है. खबर लिखे जाने तक 1887 निकाय सीटों पर कमल खिलने के संकेत मिल रहे थे. दूसरे नंबर पर एनएडीए सहयोगी BDJS 5 और एलजेपी 1 सीट पर आगे थी. 

केरल निकाय चुनावों में UDF ने बढ़त बनाई

केरल निकाय चुनावों में 4.30 बजे तक के नतीजों/रुझानों में कांग्रेस के नेतृ्त्व वाला यूडीएफ नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत, ब्लॉक पंचायत और ग्राम पंचायत चुनाव में आगे चल रहा है. यूडीएफ 187  नगर निगम वॉर्ड में बढ़त बना चुका है. एलडीएफ 125 पर आगे है. बीजेपी की अगुआई वाला एनडीए 93 नगर निगम वॉर्ड में आगे है. 

तिरुवनंतपुरम निगम में BJP की बंपर जीत, 45 साल का वामपंथी शासन खत्म

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम नगर निगम के चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है. भाजपा ने शानदार जीत हासिल करते हुए सीपीएम की अगुआई वाले एलडीएफ से निगम छीन लिया है और 45 साल से चल रहे वामपंथी शासन का अंत करके कमल खिला दिया है. तिरुवनंतपुरम नगर निगम के 101 वार्डों में से बीजेपी को 50, एलडीएफ को 29, यूडीएफ को 19 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने दो वार्डों में जीत मिली है. बीजेपी निगम में निर्णायक बहुमत से महज एक सीट पीछे है. 

Kerala Election 2025 Result LIVE: CM विजयन की सीपीआई-एम को झटका

केरल में स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना आधे से अधिक पूरी होने के साथ ही राज्य की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली माकपा (सीपीआई-एम) को इस बार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. सत्तारूढ़ दल को अपने पारंपरिक गढ़ों में भी भारी झटके लगे हैं, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को स्पष्ट लाभ मिलता दिख रहा है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाले रुझान राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम नगर निगम से सामने आए हैं. वर्षों से माकपा के नियंत्रण में रहे इस निगम में पार्टी, भाजपा से पीछे चल रही है. यह रुझान माकपा के लिए गंभीर चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है.

Kerala Election Result LIVE:मुस्लिम महिला उम्मीदवार ने कांग्रेस को हराकर चौंकाया

केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों के बीच कन्ननकुलंगरा वार्ड से बीजेपी को चौंकाने वाली जीत मिली है. हिंदू बहुल इस वार्ड में भारतीय जनता पार्टी की मुस्लिम उम्मीदवार मुमताज ने चुनाव जीतकर कांग्रेस से यह सीट छीन ली है. इस जीत को त्रिशूर नगर निगम में बीजेपी की रणनीतिक बढ़त और नए सामाजिक समीकरणों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

Kerala Election Result LIVE: 6 निगमों में कौन-कौन आगे

केरल नगर निगम चुनाव में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है. कुल 6 निगमों में से कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ 4, सीपीआईएम के नेतृत्व वाला एलडीएफ 1 और बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए एनडीए 1 में आगे चल रहा है. 

कुल 86 नगरपालिकाओं में कौन आगे 

  • यूडीएफ 53
  • एलडीएफ 30 
  • एनडीए 1 में आगे

14 जिला पंचायतों में क्‍या स्थिति 

  • यूडीएफ 7 
  • एलडीएफ 6 में आगे 

कुल 152 ब्लॉक पंचायतों में से यूडीएफ 77 और एलडीएफ 68 में आगे.

Kerala Chunav Prinam LIVE: कांग्रेस उम्मीदवार वैष्णव सुरेश ने कहा- ये लोकतंत्र की जीत

कांग्रेस उम्मीदवार वैष्णव सुरेश ने शनिवार को केरल लोकल चुनावों में अपनी जीत को 'लोकतंत्र और सच्चाई की जीत' बताया. कुछ दिन पहले अधिकारियों ने उनकी उम्मीदवारी को खारिज कर दिया था, लेकिन केरल हाई कोर्ट के दखल के बाद उनकी उम्मीदवारी बहाल कर दी गई थी. सुरेश ने मौजूदा तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन पार्षद अंशु वामादेवन को हराया, जो अपनी मूल सीट छोड़कर मुट्टाडा सीट से चुनाव लड़ने आए थे, लेकिन पहली बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार से हार गए.

Pandalam Local Body Election Results पंडालम में NDA ने 3 वार्ड जीत, 1 पर बनाए हुए है बढ़त

केरल में पंडालम स्थानीय निकाय चुनाव 2025 के परिणाम घोषित होने शुरू हो गए हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने पंडालम में 3 वार्ड जीते हैं और 1 में बढ़त हासिल किये हुए है. 

केरल में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट 6 नगर निगमों में से 3 में आगे

केरल स्‍थानीय चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट 6 नगर निगमों में से 3 में आगे चल रहा है. वहीं, यूडीएफ कोच्चि, त्रिशूर और कन्नूर में बढ़त बनाए हुए है. सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाला लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट कोल्लम और कोझिकोड में बढ़त बनाए हुए है. तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए और एलडीएफ के बीच कड़ी टक्कर चल रही है.

Kannur Municipal Corporation Result: कन्नूर में LDF और UDF के बीच कड़ा मुकाबला

कन्नूर नगर निकाय में कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन यूडीएफ 12 डिवीजनों में आगे चल रहा है. वहीं, CPIM के नेतृत्व वाला गठबंधन एलडीएफ 6 डिवीजनों में और बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन एनडीए 2 डिवीजनों में आगे चल रहे हैं. यहां मुख्‍य मुकाबला एलडीएफ और यूडीएफ के बीच देखने को मिल रहा है.

Thiruvananthapuram Poll Result: तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए ने 21 वार्डों में बढ़त बनाई

शशि थरूर के संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए ने 21 वार्डों में बढ़त हासिल की है. यहां एलडीएफ 16 वार्डों में और यूडीएफ 11 वार्डों में आगे चल रही है. उधर, कोच्चि नगर निगम में एलडीएफ और यूडीएफ की कांटे की टक्कर चल रही है. शुरुआती रुझानों के अनुसार भले ही एलडीएफ की जीत की उम्मीद थी, लेकिन यूडीएफ ने अब यहां वापसी की है. फिलहाल दोनों मोर्चे 32-32 सीटों पर बराबरी पर हैं, जबकि बीजेपी पांच डिवीजनों में आगे चल रही है.

केरल में वोटों की गिनती जारी, जानें ताजा अपडेट

Cherthala Municipality: चेरथला नगरपालिका में एलडीएफ ने शानदार प्रदर्शन

चेरथला नगरपालिका में एलडीएफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच और यूडीएफ के एक उम्मीदवार को जीत दिलाई. वहीं, थलस्सेरी नगरपालिका में एसडीपीआई ने चुनाव में अपना खाता खोल लिया है. चक्का में एलडीएफ के पूर्व नगर निगम मेयर के. श्रीकुमार आगे चल रहे हैं और एक बार फिर पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

कोझिकोड कुट्टिचिरा से फातिमा थाहिलिया ने बनाई बढ़त

थलस्सेरी नगरपालिका से एसडीपीआई ने चुनाव में अपना खाता खोला है. वहीं कोझिकोड कुट्टिचिरा से यूथ लीग की राज्य सचिव फातिमा थाहिलिया फिलहाल बढ़त बनाए हुए हैं. कोझिकोड मरुथोनकारा ग्राम पंचायत से एलडीएफ उम्मीदवार रविंद्रन ने तीसरे वार्ड में 202 वोटों से जीत हासिल की है.

Kerala Election Poll Result: शोरानूर नगरपालिका से बीजेपी ने खाता खोला

केरल नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने खाता खोल लिया है. शोरानूर गरनपालिका वार्ड में बीजेपी उम्‍मीदवार ने 108 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. 

Kerala Election Vote Counting LIVE: केरल निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू

केरल निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना के लिए 244 केंद्र बनाए गए हैं, जिनके बाहर काफी संख्‍या में लोग पहुंचे हैं. कुछ देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. 

Kerala Election Vote Counting: बीजेपी के लिए ये चुनाव क्‍यों खास

केरल निकाय चुनाव को इस बार बीजेपी ने बेहद गंभीरता से लिया है. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने स्थानीय निकाय चुनावों में इस बार शहरी क्षेत्रों पर खासतौर पर फोकस किया गया. लोकसभा चुनावों में मिली जीत और केंद्र सरकार की योजनाओं की लोकप्रियता का लाभ उठाते हुए, गठबंधन का लक्ष्य तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर जैसे प्रमुख निगमों पर कब्जा जमाना और नगरपालिकाओं और ग्राम पंचायतों में अपनी सीटों की संख्या बढ़ाना है. गठबंधन इस बार केरल के लगभग 90% सीटों पर चुनाव लड़ा, जो स्थानीय निकाय चुनावों में इसकी अब तक का सबसा बड़ा नंबर है. 

Kerala local body Election Result: पिछले चुनाव में क्‍या थी स्थिति

दो करोड़ से अधिक मतदाताओं ने वोट डाला

केरल निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोनों चरणों में राज्यभर के वार्ड में चुनाव लड़ रहे 75,632 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए 2,86,62,712 मतदाता पात्र थे. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी. चुनाव में दो करोड़ से अधिक मतदाताओं ने वोट डाला था. 

Kerala local body Election Result: 1995 के बाद सबसे ज्‍यादा मतदान प्रतिशत

केरल के निकाय चुनाव के नतीजों से केरल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की राजनीतिक पार्टियों और गठबंधनों के प्रचार अभियान की भविष्य की दिशा तय होगी. बृहस्पतिवार को राज्य चुनाव आयुक्त ए शाहजहां ने कहा था कि इस साल हुए स्थानीय निकाय चुनाव में 1995 के बाद से सबसे अधिक मतदान हुआ है. केरल में 1995 में पहली बार निकाय चुनाव हुए थे. ऐसे में अब सबकी निगाहें परिणम पर टिकी हुई हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com