विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2017

14 साल की उम्र में पिता बना केरल का लड़का, चार साल बड़ी है मां बनने वाली लड़की

14 साल की उम्र में पिता बना केरल का लड़का, चार साल बड़ी है मां बनने वाली लड़की
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
तिरवनंतपुरम: केरल में तिरवनंतपुरम से 200 किलोमीटर दूर कोच्चि में रहने वाला 14 साल का एक लड़का पिता बन गया है और उसकी बच्ची को जन्म देने वाली लड़की उससे चार साल बड़ी है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे के पितृत्व परीक्षण में इस बात की पुष्टि हुई है कि वह ढाई महीने की बच्ची का पिता है. जिस लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है वह लड़के की रिश्तेदार है और दोनों पड़ोस में रहते हैं. पुलिस के मुताबिक लड़की ने आरोप लगाया था कि लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. हालांकि जब लड़के से पूछताछ की गयी तो उसने लड़की को संबंध बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराया और 18 वर्षीय किशोरी के खिलाफ भी पॉक्सो कानून की धारा 7 और 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

कालामसरी के क्षेत्राधिकारी और मामले के जांच अधिकारी एस जयकृष्णन ने कहा, ‘‘हमने अदालत में बयान पेश किये और उचित कानूनी निर्देश मिलने के बाद मामले दर्ज कर लिये.’’ कोच्चि के एक स्थानीय स्कूल में पढ़ रहे लड़के को दूसरी जगह भेज दिया गया है. राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार केरल में पिछले साल जुलाई महीने तक बच्चों के खिलाफ अपराध के 1570 मामले दर्ज किये गये थे, जिनमें 520 मामले बलात्कार के थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल का लड़का, Kerala Boy, 14 साल का लड़का बना पिता, 14-year-old Boy Become Father
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com