सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली:
केरल खुले में शौच जाने के चलन से मुक्त (ओडीएफ) होने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है. राज्य की स्थापना दिवस पर मंगलवार को इस बात की घोषणा की गई.
इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश और सिक्किम ने स्वयं को खुले में शौच जाने के चलन से मुक्त घोषित किया था. पेयजल और स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने बताया, 'केरल आज ओडीएफ राज्य बन गया.' उन्होंने बताया कि देश के एक लाख से अधिक गांव ओडीएफ बन गए हैं.
केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने एक ट्वीट में कहा, 'अपनी स्थापना दिवस के अवसर पर केरल आज खुले में शौच के चलन से मुक्त देश का पहला अधिक घनत्व वाला राज्य बन गया है.' इसी बीच एक सूत्र ने बताया कि गुजरात, हरियाणा और उत्तराखंड भी जल्द ही खुद को ओडीएफ घोषित करने वाले हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश और सिक्किम ने स्वयं को खुले में शौच जाने के चलन से मुक्त घोषित किया था. पेयजल और स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने बताया, 'केरल आज ओडीएफ राज्य बन गया.' उन्होंने बताया कि देश के एक लाख से अधिक गांव ओडीएफ बन गए हैं.
केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने एक ट्वीट में कहा, 'अपनी स्थापना दिवस के अवसर पर केरल आज खुले में शौच के चलन से मुक्त देश का पहला अधिक घनत्व वाला राज्य बन गया है.' इसी बीच एक सूत्र ने बताया कि गुजरात, हरियाणा और उत्तराखंड भी जल्द ही खुद को ओडीएफ घोषित करने वाले हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं