विज्ञापन

केरल और बेंगलुरु के लोगों को मिली तीसरी वंदे भारत, किराए से लेकर रूट तक जानें सारी डिटेल्स

रेलवे की ओर से जारी टाइम टेबल के मुताबिक बेंगलुरु से वंदे भारत एर्नाकुलम जंक्शन के लिए दोपर 12.50 मिनट पर चलेगी. यह ट्रेन उसी दिन रात में दस बजे बेंगलुरु वापस पहुंचेगी.

केरल और बेंगलुरु के लोगों को मिली तीसरी वंदे भारत, किराए से लेकर रूट तक जानें सारी डिटेल्स
(फाइल फोटो)

केरल और बेंगलुरु के लोगों को तीसरी वंदे भारत मिल गई है और यह किसी खुशखरबी से कम नहीं है. भारतीय रेलवे की ओर से केरल को आज तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई है. यह वंदे भारत बेंगलुरु से एर्नाकुलम के बीच चलेगी. यह वंदे भारत हफ्ते में तीन दिन चलेगी. जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों द्वारा की गई मांग को देखते हुए यह दावा किया गया था. 

किस समय बेंगलुरु से चलेगी वंदे भारत

रेलवे की ओर से जारी टाइम टेबल के मुताबिक बेंगलुरु से वंदे भारत एर्नाकुलम जंक्शन के लिए दोपर 12.50 मिनट पर चलेगी. यह ट्रेन उसी दिन रात में दस बजे बेंगलुरु वापस पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन बेंगलुरु कैंट से सुबह 5.30 मिनट पर चलेगी और दोहर 2.20 मिनट पर एर्नाकुलम पहुंचेगी. इस ट्रेन के परिचालन के दौरान त्रिशूर, पलक्कड़, पोथन्नूर, तिरुप्पुर, इरोड और सलेम में ठहराव होगा.

वंदे भारत का कितना रहेगा किराया

इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एर्नाकुलम और बेंगलुरु के बीच यात्रा का किराया एसी चेयर कार के लिए 1,465 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,945 रुपये लगेगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) का कहना है कि टिकटों की बुकिंग पहले से ही चल रही है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन एर्नाकुलम से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बेंगलुरु के लिए चलेगी. वहीं यह गुरुवार, शनिवार और सोमवार को बेंगलुरु से एर्नाकुलम के बीच चलेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com