विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2024

केन्‍या हिंसा : राष्‍ट्रपति रुटो का सख्‍त रुख अपनाने का ऐलान, भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

केन्‍या में हिंसक विरोध प्रदर्शनों और पांच लोगों की मौत के बाद भारतीय वाणिज्‍य दूतावास की ओर से भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.

केन्‍या हिंसा : राष्‍ट्रपति रुटो का सख्‍त रुख अपनाने का ऐलान, भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली:

सरकार की प्रस्तावित कर बढ़ोतरी के खिलाफ पूर्वी अफ्रीकी देश केन्‍या (Kenya) में हिंसक विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नैरोबी में कम से कम पांच प्रदर्शनकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और 150 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं. केन्या की संसद में हजारों लोगों के घुसने और उसके एक हिस्से में आग लगाने के बाद पुलिस ने आंसू गैस और गोलियां चलाईं. केन्‍या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने मंगलवार को "हिंसा और अराजकता" के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही है. उनकी सरकार के प्रस्तावित टैक्‍स बढ़ाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो उठा है. इस बीच भारत सरकार (Indian Government) ने केन्‍या में अपने नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने और गैर-जरूरी आवाजाही नहीं करने की सलाह दी है.  

केन्या में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, "मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, केन्या में सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, गैर-जरूरी आवाजाही को प्रतिबंधित करने और स्थिति साफ होने तक विरोध और हिंसा से प्रभावित इलाकों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी जाती है." 

साथ ही कहा, "कृपया अपडेट के लिए स्थानीय समाचार और मिशन की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करें."

केन्‍या में सेना को किया गया तैनात 

केन्‍या में पुलिस की मदद के लिए सेना को तैनात किया गया है. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस, पानी की बौछार, रबर की गोलियों का इस्‍तेमाल किया गया है. एमनेस्टी केन्या सहित कई गैर सरकारी संगठनों ने एक संयुक्त बयान में बताया कि पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और 31 घायल हो गए. 

राष्‍ट्रपति रुटो का प्रदर्शनकारियों पर सख्‍त रुख 

राष्‍ट्रपति रुटो ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेस में कहा, "हम देशद्रोही घटनाओं पर पूर्ण, प्रभावी और त्वरित प्रतिक्रिया देंगे." साथ ही कहा कि विरोध प्रदर्शनों को "खतरनाक लोगों द्वारा अपहरण" कर लिया गया था. 

रुटो ने कहा, "यह उचित या कल्पना योग्य भी नहीं है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी होने का दिखावा करने वाले अपराधी लोगों, उनके निर्वाचित प्रतिनिधियों और हमारे संविधान के तहत स्थापित संस्थानों के खिलाफ आतंक फैला सकते हैं और बेदाग होने की उम्मीद कर सकते हैं."

ये भी पढ़ें :

* अमेरिका ने बना लिया 'समंदर का शैतान', राज खुला तो दुनिया हैरान, जानिए क्या है 'मंता रे'
* "बेहतर प्रस्ताव को करेंगे स्वीकार..." : तीस्ता परियोजना पर भारत और चीन से बोलीं शेख हसीना
* द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में मेरी भारत यात्रा अहम भूमिका निभाएगी : शेख हसीना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com