विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2013

अवमानना मामले में केजरीवाल ने जमानत लेने से मना किया

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (एएपी) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अवमानना के एक मामले में जमानत लेने से मना कर दिया। उनके खिलाफ अवमानना का यह मामला दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के राजनीतिक सचिव ने बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कथित 'अपमानजनक टिप्पणी' को लेकर दायर किया है।

ज़मानत नहीं लेने के अपने फैसले पर मज़बूती से कायम केजरीवाल ने यह कहते हुए कि वे अपने खिलाफ दायर अन्य मामलों में भी यही रुख अपनाएंगे, निजी मुचलका या जमानती बंध भरने से भी मना कर दिया।

ज़मानत लेने और मुचलका या ज़मानती बॉण्ड भरने से इंकार करने पर मुख्य महानगरीय दंडाधिकारी (सीएमएम) संजय बंसल ने सिर्फ यह आश्वासन लेने के बाद कि वे हर तारीख पर अदालत में हाजिर होंगे, केजरीवाल को छोड़ दिया।

दीक्षित के राजनीतिक सचिव पवन खेरा केजरीवाल पर एक टीवी शो के दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने और निराधार आरोप लगाने का आरोप लगाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, एएपी, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली, मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, सीएमएम, मुख्य महानगरीय दंडाधिकारी, संजय बंसल, पवन खेरा, Arvind Kejriwal, Sanjay Bansal, CMM, Pawan Khera
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com