
Char Dham Yatra Registration 2025: उत्तराखंड में 20 मार्च से चार धाम यात्रा समेत हेमकुंड साहिब के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. 20 मार्च सुबह 7 बजे से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया और शाम 5 बजे तक 1,65,292 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया था. सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम के लिए 53570 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया.
हेमकुंड साहिब के लिए 1,180 रजिस्ट्रेशन
यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है और ठीक 40 दिन पहले चार धाम समेत हेमकुंड के लिए श्रद्धालुओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यात्रा वेब पोर्टल को खोला गया. इसके अलावा मोबाइल ऐप से भी यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी गई है. सुबह 7 से 5 बजे तक लगभग 1,65,292 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था, जिसमें यमुनोत्री धाम के लिए 30,224 यात्रियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. गंगोत्री धाम के लिए 30,933 श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. वहीं केदारनाथ धाम के लिए सबसे ज्यादा 53,570 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. बद्रीनाथ धाम के लिए 49,385 श्रद्धालु ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. इसी तरह से हेमकुंड साहिब के लिए 1,180 तीर्थ यात्रियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया.

मोबाइल ऐप के जरिए भी 3167 यात्रियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. सिर्फ श्रद्धालुओं ने अपना चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण ही नहीं करवाया, बल्कि 1750 निजी वाहन भी पंजीकृत किए गए, जो चार धाम यात्रा में अपने वाहनों के द्वारा आना चाहते हैं.
चार धाम यात्रा के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा समेत हेमकुंड साहिब यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यात्रा वेब पोर्टल https://registrationtouristcare.uk.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. मोबाइल ऐप के लिए tourist care uttrakhand (IOS) पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस बार चार धाम यात्रा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वालों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है, यानी उत्तराखंड राज्य में पहली बार आधार नंबर बेस्ड चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं