
Baba Kedarnath Dham: उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए सुबह 7 बजे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए केदारघाटी पहुंचने लगे हैं. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भक्तों की चहल-पहल देखते ही बन रही है. चारधाम यात्रा के प्रमुख केंद्र केदारनाथ धाम में कपाट खोलने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम पहुंची बाबा केदार की उत्सव डोली, बड़ी संख्या में भक्तों ने किया स्वागत. कल सुबह केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे#KedarnathDham | #Uttarakhand pic.twitter.com/3mWa6B8D5G
— NDTV India (@ndtvindia) May 1, 2025
इस बार केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है. ऋषिकेश और गुजरात से आई पुष्प समिति ने मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया है, जिसका भव्य रूप देखने लायक है. रंग-बिरंगे फूलों की सुगंध और भव्यता मंदिर को और भी दिव्य आभा प्रदान कर रही है.
सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन
जिला प्रशासन ने कपाट खोलने से पहले हर प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं. यहां सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं का खास ख्याल रखा गया है, ताकि केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. साथ ही मंदिर परिसर में पुलिस बल, आपदा राहत टीमें और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है.
बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले केदारघाटी पहुंचे श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं की तारीफ की. एक श्रद्धालु ने कहा कि केदारनाथ आकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है. उत्तराखंड सरकार और प्रशासन ने मंदिर में अच्छे इंतजाम किए हैं और साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखा गया है.
एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि मुझे हर साल बाबा के कपाट खुलने का इंतजार रहता है और इस बार भी मैं मंदिर के खुलने का इंतजार कर रहा हूं. इस बार यहां अच्छे इंतजाम किए गए हैं, जो देखने लायक हैं.
108 क्विंटल फूलों का किया जा रहा इस्तेमाल
ऋषिकेश पुष्प सेवा समिति के सदस्य ने बताया कि हम यहां केदारनाथ मंदिर को सजा रहे हैं, जिसमें 108 क्विंटल फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है. बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों में भी उत्साह का माहौल है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले महीनों में लाखों श्रद्धालु केदारनाथ धाम की यात्रा करेंगे.
हेडलाइन और शॉर्ट इंट्रो बनाना है. ध्यान रहे कि यह जानकारी हमारे दी हुई जानकारी के आधार पर ही चाहिए कहीं से कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें- कपाट खुलने से पहले ही केदारनाथ पहुंचीं हर्षा रिछारिया, बोलीं- मैं जो कुछ भी हूं, सब बाबा के चमत्कार से
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं