भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेताओं ने रविवार को हैदराबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज करते हुए शहर में कई होर्डिंग लगाए हैं. पार्टी की तरफ से लगाए गए एक पोस्टर पर लिखा गया है 'वॉशिंग पाउडर निरमा'. हैदराबाद में यह पोस्टर शनिवार को ऐसे समय में लगाए गए हैं जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की तरफ से पूछताछ की गई है. बीआरएस नेताओं ने एक होर्डिंग लगाई है जिस पर लिखा है 'वेलकम अमित शाह'. होर्डिंग में 'निरमा गर्ल' की फोटोशॉप की गई तस्वीरों के साथ उन बीजेपी नेताओं के चेहरे लगाए गए हैं, जो अन्य पार्टियों से बीजेपी में शामिल हुए हैं. होर्डिंग में हिमंत बिस्वा शर्मा, नारायण राणे, शुभेंदु अधिकारी, सुजाना चौधरी, अर्जुन खोटकर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, ईश्वरप्पा और विरुपक्षप्पा के चेहरे थे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 54वें CISF स्थापना दिवस परेड में भाग लेने के लिए हैदराबाद पहुंचे थे. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी एन रामचंदर राव ने एएनआई से बात करते हुए बीआरएस नेताओं द्वारा लगाए गए होर्डिंग की निंदा की है. बीजेपी नेता ने कहा कि वीआरएस ने पहले भी ऐसा ही किया था जब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकों के दौरान पीएम मोदी ने हैदराबाद का दौरा किया था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की 54वीं स्थापना दिवस परेड में कहा कि आतंकवाद को बिल्कुल न बर्दाश्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीति आने वाले वक्त में भी जारी रहेगी. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) और राज्य पुलिस की भूमिका पर जोर देते हुए उन्होंने इसे ‘महत्वपूर्ण' बताया और कहा कि पिछले नौ साल में यह प्रदर्शित किया गया है.
शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पिछले नौ वर्ष में आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में हिंसा काफी कम हुई है, जबकि पूर्वोत्तर और वामपंथी चरमपंथ प्रभावित इलाकों में उग्रवाद भी कम हुआ है तथा लोगों का भरोसा बढ़ रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने वाले लोगों की संख्या घटती जा रही है और कई लोग हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कोई भी देश तभी प्रगति कर सकता है यदि उसके हवाई अड्डे, बंदरगाह और औद्योगिक प्रतिष्ठान सुरक्षित हों. उन्होंने देश में सेवाओं के लिए सीआईएसएफ कर्मियों की प्रशंसा की. शाह ने कहा कि अगर देश की अर्थव्यवस्था को पांच हजार अरब डॉलर तक पहुंचाने के प्रधानमंत्री मोदी के लक्ष्य को साकार करना है तो राष्ट्रीय महत्व के हवाई अड्डों, बंदरगाहों और अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने विश्वास जताया कि सीआईएसएफ भविष्य में इन चुनौतियों पर खरा उतरेगा.
ये भी पढ़ें-
- केंद्र सरकार ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने का किया विरोध, SC में दाखिल किया हलफनामा
- टॉयलेट में पी सिगरेट... फिर की प्लेन का गेट खोलने की कोशिश, एयर इंडिया की फ्लाइट में US नागरिक ने किया खूब हंगामा
- कांग्रेस मेरी कब्र खोदने में और मैं गरीबों की जिंदगी बेहतर बनाने में व्यस्त : कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं