विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2022

KCR ने उपचुनाव लड़ रहे TRS उम्मीदवार कुसुकुंटला प्रभाकर रेड्डी को सौंपा बी-फॉर्म

टीआरएस पार्टी प्रमुख, सीएम के चंद्रशेखर राव ने मुनुगोडु उपचुनाव में टीआरएस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पूर्व विधायक, निर्वाचन क्षेत्र के कार्यभारी, कूसुकुंटला प्रभाकर रेड्डी को घोषित किया है.  

KCR ने उपचुनाव लड़ रहे TRS उम्मीदवार कुसुकुंटला प्रभाकर रेड्डी को सौंपा बी-फॉर्म
सर्वेक्षण रिपोर्ट की जांच के बाद यह निर्णय लिया.
नई दिल्ली:

तेलगांना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मुनुगोडु उपचुनाव में लड़ रहे टीआरएस उम्मीदवार कुसुकुंटला प्रभाकर रेड्डी को शुक्रवार प्रगति भवन में  बी-फॉर्म सौंपा. चुनाव खर्च के लिए सीएम ने पार्टी फंड में से 40 लाख रुपये का चेक प्रभाकर रेड्डी को दिया.  इस अवसर पर प्रभाकर रेड्डी ने टीआरएस उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव लड़ने का मौका देने के लिए सीएम केसीआर को धन्यवाद दिया.

गौरतलब है कि टीआरएस पार्टी प्रमुख, सीएम के चंद्रशेखर राव ने मुनुगोडु उपचुनाव में टीआरएस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पूर्व विधायक, निर्वाचन क्षेत्र के कार्यभारी, कूसुकुंटला प्रभाकर रेड्डी को घोषित किया है.  

सीएम केसीआर ने टीआरएस पार्टी की स्थापना समय से अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए, क्षेत्र स्तर पर काम करने वाले कुसुकुंटला प्रभाकर रेड्डी को स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं, जिला पार्टी नेतृत्व, निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की राय और सर्वेक्षण रिपोर्ट की जांच के बाद यह निर्णय लिया.

इस कार्यक्रम में नलगोंडा के जिला मंत्री जगदीश रेड्डी, एमएलसी तक्केल्लपल्ली रविंदर राव, पल्ला राजेश्वर रेड्डी, विधायक जीवन रेड्डी, गुव्वल  बलाराजू, पूर्व एमएलसी श्रीनिवास रेड्डी उपस्थित थे. 

यह भी पढ़ें -
-- ज्ञानवापी मामला : कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर टला फैसला, 11 अक्टूबर को फिर होगी सुनवाई

-- भैंसों के झुंड से टकरा गई थी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मालिकों के खिलाफ रेलवे ने दर्ज की FIR

""वायरल वीडियो : जब घर में घुसकर घूमता रहा तेंदुआ...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com