विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 25, 2019

NDTV से बोले JDU के केसी त्यागी- बिहार में लागू नहीं होगी NRC, लोगों के सवालों के जवाब दें गृह मंत्री अमित शाह

जनता दल यूनाइटेड के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि एनआरसी और एनपीआर को लेकर लोगों ने जो सवाल उठाए हैं उस पर गृह मंत्री को और स्पष्ट करने की आवश्यकता है.

Read Time: 3 mins
NDTV से बोले JDU के केसी त्यागी- बिहार में लागू नहीं होगी NRC, लोगों के सवालों के जवाब दें गृह मंत्री अमित शाह
केसी त्यागी ने कहा- बिहार में लागू नहीं होगी NRC (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

जनता दल यूनाइटेड के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि एनआरसी और एनपीआर को लेकर लोगों ने जो सवाल उठाए हैं उस पर गृह मंत्री को और स्पष्ट करने की आवश्यकता है.  केसी त्यागी ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड एनआरसी के विरुद्ध अपनी राय जाहिर कर चुकी है और नीतीश कुमार ने साफ-साफ इसका विरोध किया है. एनआरसी बिहार में लागू नहीं किया जाएगा. हमें लगता है कि धर्म और जाति के आधार पर अगर कोई नई जानकारियां हासिल करने के प्रयास होते हैं तो सरकार को मुस्तैदी से इसका जवाब देना चाहिए. हम एनआरसी के तहत एनपीआर के किसी कार्रवाई को उचित नहीं मानते. एनआरसी सिर्फ असम के लिए बनाई गई थी.

JDU के प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी से कहा - शुक्रिया, हमें उम्मीद है कि आप कांग्रेस पार्टी....

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) राज्य में लागू नहीं होगी. बता दें कि पटना में भारतीय सड़क कांग्रेस के 80वें वार्षिक अधिवेशन में मीडियाकर्मियों ने जब एनआरसी पर सवाल पूछा था तो नीतीश कुमार ने कहा था, “काहे का एनआरसी? बिलकुल लागू नहीं होगा.” इसके बाद इस विवादास्पद फैसले का विरोध करने वाले वह सत्तारूढ़ राजग के पहले प्रमुख सहयोगी बन गये थे, कई गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पहले से ही इसका विरोध कर रहे हैं.

राजद ने नागरिकता कानून के विरोध में जदयू के कार्यालय के सामने हवन किया

हालांकि जदयू नेताओं के एनआरसी लागू करने के खिलाफ आवाज उठाने के बाद केंद्र सरकार ने भी इस व्यापक कवायद को लेकर आशंकाओं को खारिज करने का प्रयास किया है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि जिस किसी का जन्म भारत में एक जुलाई, 1987 से पहले हुआ हो या जिनके माता-पिता का जन्म उस तारीख से पहले हुआ हो, वे कानून के अनुसार भारत के वास्तविक नागरिक हैं और उन्हें नागरिकता संशोधन अधिनियम या संभावित एनआरसी से चिंता करने की जरूरत नहीं है.

VIDEO: 'नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगा एनडीए गठबंधन'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं : NDTV Profit से बोले इयान ब्रेमर
NDTV से बोले JDU के केसी त्यागी- बिहार में लागू नहीं होगी NRC, लोगों के सवालों के जवाब दें गृह मंत्री अमित शाह
PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, उनके कामों को किया याद
Next Article
PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, उनके कामों को किया याद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;