
आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है कोरबा जिला, जहां बसा है कटघोड़ा विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 197615 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार पुरूषोत्तम कंवर को 59227 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार लखन लाल देवांगन को 47716 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 11511 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में कटघोड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लखन देवांगन ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 61646 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बोधराम कंवर को 48516 वोट मिल पाए थे, और वह 13130 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में कटघोड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बोधराम कंवर को कुल 38929 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 31963 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 6966 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं