कर्नाटक: चौराहे का नामकरण सावरकर के नाम पर करने के प्रस्ताव पर हंगामा

मंगलुरु में सुरथकल चौराहे का नामकरण हिंदुत्व के विचारक सावरकर के नाम पर करने की योजना पर नगर निगम की बैठक में हुआ हंगामा

कर्नाटक: चौराहे का नामकरण सावरकर के नाम पर करने के प्रस्ताव पर हंगामा

मंगलुरु नगर निगम की बैठक में चौराहे का नाम वीर सावरकर के नाम पर करने पर विवाद हुआ.

मंगलुरु:

हिंदुत्व के विचारक सावरकर के नाम पर सुरथकल चौराहे का नामकरण करने के प्रस्ताव पर कांग्रेस सदस्यों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद शनिवार को मंगलुरु नगर निगम (MCC) की बैठक में हंगामेदार दृश्य देखा गया. कांग्रेस पार्षद नवीन डिसूजा ने बैठक शुरू होते ही आपत्ति जताते हुए कहा कि एजेंडे में शामिल किए जाने से पहले प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि निगम को यातायात चौराहे का नाम बदलने के बजाय विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए.

इसके बाद कांग्रेस के पार्षद सावरकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हॉल के बीचोंबीच चले आए.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्य सचेतक प्रेमानंद शेट्टी ने कहा कि पिछली बैठक में प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया था और आदेश पारित होने के बाद इसे मुद्दा बनाना उचित नहीं है.

कांग्रेस सदस्यों ने नारेबाजी जारी रखी, जबकि भाजपा सदस्यों ने सावरकर की प्रशंसा में नारेबाजी की, जिससे बैठक हॉल में शोर शराबे का माहौल दिखा. महापौर जयानंद अंचन ने बैठक को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया.

बैठक दोबारा शुरू होने पर महापौर ने कहा कि सभी विपक्षी सदस्यों की आपत्ति दर्ज कर प्रस्ताव को स्वीकार किया जा रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कर्नाटक : सावरकर के चैप्‍टर को लेकर विवाद, लिखा- बुलबुल के पंख पर उड़ान भरते थे सावरकर