कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर कागोडु थिमप्पा ने विधानसभा के अंदर मोबाइल पर पाबंदी लगा दी है, यानी अब विधानसभा के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर रोक होगी।
इस आदेश के साथ ही स्पीकर ने बीजेपी विधायक प्रभु चौहान को एक दिन के लिए सदन की कार्रवाई में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी। प्रभु चौहान को लेकर पिछले दो दिनों से सदन में हंगामा चल रहा था।
निजी न्यूज चैनल्स पर प्रभु चौहान सदन की कार्रवाई के दौरान अपने मोबाइल फोन पर प्रियंका गांधी की तस्वीर देखते नजर आए थे। उनके साथ बैठे थे बीजेपी विधायक यूबी बनाकर।
दूसरी तरफ बीजेपी की अनुशासन समिति ने भी इन दोनों के खिलाफ नोटिस जारी कर पूछा है कि विधानसभा में उनकी वजह से जो हालात पैदा हुए, उस पर वे अपनी स्थिति तीन दिनों के अंदर साफ करें।
बीजेपी के इन दोनों विधायकों के अलावा राज्य के हाउसिंग मंत्री एम अम्बरीष और कांग्रेस विधायक एसएस मल्लिकार्जुन भी सदन की कार्रवाई के वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते देखे गए थे। इन दोनों को भी विधानसभा स्पीकर ने चेतावनी दी और इसे सदन की मर्यादा के खिलाफ बताया। कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र इन दिनों बेलगवि में चल रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं