विज्ञापन

24 घर, 4 प्लॉट, 4 गाड़ियां, 15 हजार पगार वाला ये 30 करोड़ी क्लर्क गजब है

लोकायुक्त के छापे के बाद पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर आरोपी के पास इतनी संपत्ति आई कहां से.

24 घर, 4 प्लॉट, 4 गाड़ियां,  15 हजार पगार वाला ये 30 करोड़ी क्लर्क गजब है
पूर्व क्लर्क के घर से मिली 30 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

कर्नाटक के कोप्पल के रहने वाले पूर्व क्लर्क के घर से लोकायुक्त के छापे में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिली है. आरोपी पूर्व क्लर्क की पहचान कलाकप्पा निदागुंडी के रूप में की गई है. लोकायुक्त ने आरोपी क्लर्क के घर से जो संपत्ति जब्त की है उसमें 24 मकान, 4 प्लॉट, 40 एकड़ कृषि भूमि, 350 ग्राम सोना, 1.5 किलो चांदी और चार वाहन शामिल हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

ये सभी संपत्तियां उनके, उनकी पत्नी और उनके भाई के नाम पर थीं. हैरान करने वाली बात ये है कि जिस पूर्व क्लर्क के घर से कुल 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिली है उसका वेतन महज 15000 रुपये था. 

Latest and Breaking News on NDTV

आपको बता दें कि यह यह छापेमारी लोकायुक्त की शिकायत के बाद की गई और कोप्पल विधायक के. राघवेंद्र हितनाल ने पूरी जांच के बाद कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. खास बात ये है कि निदागुंडी और पूर्व केआरआईडीएल इंजीनियर ज़ेड.एम. चिंचोलकर ने कथित तौर पर 96 अधूरी परियोजनाओं के लिए जाली दस्तावेज़ तैयार करके 72 करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि हड़प लिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com