
बिहार चुनाव में एक महीने से भी कम समय बचा है. बीजेपी हो या कांग्रेस सभी दलों ने पूरा दमखम लगा दिया है. चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच बीजेपी सांसद ने कर्नाटक के मंत्री पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी सांसद का कहना है कि कर्नाटक कांग्रेस सरकार के मंत्री बिहार विधानसभा चुनाव के लिए धन उगाही कर रहे रहे है. वह विधानसभा चुनाव के लिए जबरन वसूली कर फंड जुटा रहे हैं.
🔴#BREAKING | "Karnataka ministers extorting money for Bihar polls" : BJP alleges extortion charge
— NDTV (@ndtv) October 20, 2025
NDTV's @reethu_journo joins @NewshoundArjun with more details pic.twitter.com/6YbNA09MBt
बीजेपी सांसद का आरोप है कि कांग्रेस के मंत्री कर्नाटक में सरकारी कर्मचारियों से बिहार चुनाव के नाम पर जबरन वसूली कर रहे हैं. बीजेपी नेता का बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब बिहार में कुछ ही हफ्तों के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. उनका कहना है कि सरकारी कर्मचारियों ने वसूली का पैसा बिहार भेजा जा रहा है. हालांकि अब तक इस पर कर्नाटक कांग्रेस का जवाब सामने नहीं आया है.
बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा. दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. कांग्रेस बिहार में महागठबंधन का हिस्सा है. जीत के लिए पार्टी पूरा दमखम लगा रही है. चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं