नई दिल्ली:
गृह मंत्रालय ने कर्नाटक पर राज्यपाल हंसराज भारद्वाज की रिपोर्ट पर असहमति जताते हुए इसे खारिज कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि इस बारे में राज्यपाल को शनिवार को खबर दे दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट खारिज करने से संबंधित एक नोट भी बनाया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक फैसले को प्रधानमंत्री के पास भेज दिया गया है और इस बारे में अंतिम फ़ैसला अब वही करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राज्यपाल, रिपोर्ट, गृह मंत्रालय