विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

कर्नाटक: सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत, 9 घायल

कर्नाटक: सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत, 9 घायल
बेंगलुरु: उत्तर कर्नाटक के बागलकोट के मथोकोल में शुक्रवार की शाम को करीब 7 बजे एक लारी और टाटा ऐस में सीधी टक्कर हुई। इस हादसे में टाटा ऐस में सवार 21 यात्रियों में से 10 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके अलावा इस दुर्घटना में 9 लोग जख्मी हुए हैं।

लारी का ड्राइवर महन्टेश फिलहाल फरार है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लारी की रफ्तार काफी ज्यादा थी, इस वजह से सामने से आती टाटा ऐस को देखकर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बड़ा हादसा हो गया। सरकार ने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 25-25 हजार रुपये देने का एलान किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक, बागलकोट, मथोकोल, सड़क दुर्घटना, वाहनों की टक्कर, 13 मरे, Karnataka, Bagalkot, Mathocol, Road Accident, 13 Died
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com