विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2017

कानपुर रेल हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गोण्डा में कहा- सीमा पार से हुई थी साजिश...

कानपुर रेल हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गोण्डा में कहा- सीमा पार से हुई थी साजिश...
पीएम ने रैली में कहा कि गोण्डा में ज्यादा सतर्कता की जरूरत है...
गोण्डा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भाजपा की विरोधी पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में नेपाल सीमा से सटे गोण्डा क्षेत्र में ऐसे लोगों को नहीं चुना जाना चाहिए, जो सरहद पार बैठे षड्यंत्रकारियों की मदद करें.

पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा 'यह हमारा गोण्डा नेपाल से सटा है. अभी कानपुर में रेल हादसा हुआ, उसमें सैकड़ों लोग मारे गए. उसमे कुछ लोग पकड़े गए हैं. वो (हादसा) अचानक नहीं हुआ, बल्कि पुलिस ने जो खोजकर निकाला, (उसके मुताबिक) एक षड्यंत्र के तहत हुआ'.

उन्होंने विरोधी पार्टियों के प्रत्याशियों की तरफ इशारा करते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा 'वे षड्यंत्र करने वाले सीमा पार बैठे हैं. अब तक सीमा पार के जो हमारे दुश्मन हैं, वो अपना कारोबार वहां से चलाना चाहते हैं. गोण्डा में ज्यादा सतर्कता की जरूरत है कि नहीं... अगर यहां ऐसे लोग चुनकर आएंगे जो ऐसे लोगों की मदद करेंगे, तो क्या गोण्डा सुरक्षित रहेगा, अगर गोण्डा असुरक्षित रहा तो क्या हमारा देश सुरक्षित रहेगा'.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'गोण्डा में तो देशभक्ति से भरे लोग हैं, उन्हीं को सत्ता में बिठाना चाहिए, तभी हम यहां का भला कर सकेंगे, इसलिए चुनाव में कोई गलती नहीं होनी चाहिए. सपा हो या बसपा, एक भी जीतना नहीं चाहिए. आपको भारी मतदान करके शत प्रतिशत भाजपा को विजयी बनाना चाहिए'. पीएम ने कहा कि 'विधानसभा चुनाव के अब तक हुए चार चरणों में भाजपा का दबदबा रहा है. यह तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का चेहरा देखकर ही पता चल जाता है. अखिलेश ने जिनको (कांग्रेस) गले लगाया है, देश के लोगों ने चाहे ओड़िशा हो या महाराष्ट्र, उन्हें विदाई दे दी है'.

उन्होंने कहा कि ये चुनाव उत्तर प्रदेश के लिए हैं, देश के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. गरीबों की भलाई के लिए सबसे ज्यादा यूपी में काम करने की जरूरत है. (इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com