पुखराया (कानपुर देहात):
इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से जो बोगी पलट गई थी, उसमें से दो बच्चों को जीवित बाहर निकाला गया है. इससे बचावकर्मियों को उम्मीद की किरण नजर आई है और वे धातुओं के जंजाल और बिखरे सामान के बीच जिंदा बचे लोगों को खोज रहे हैं. छह और सात साल के दो बच्चों को एस थ्री बोगी से निकाला गया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन बच्चों के निकट एक महिला मृत मिली है, जो संभवत: उनकी मां हो सकती है. एनडीआरएफ के कमांडेंट एके सिंह ने बताया कि एक अन्य कोच में दो लड़कियां फंसी हुई हैं.
उन्होंने कहा, 'बुरी तरह क्षतिग्रस्त एक अन्य कोच में दो लड़कियां अभी भी फंसी हुई हैं. उन्हें बाहर निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि उन्हें बचा लिया जाएगा. इसके बाद हम शवों को खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाएंगे.'
सिंह ने बताया कि यहां भीड़ जमा हो रही है, जो एक बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है, जिससे बचाव अभियान बाधित हो रहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन बच्चों के निकट एक महिला मृत मिली है, जो संभवत: उनकी मां हो सकती है. एनडीआरएफ के कमांडेंट एके सिंह ने बताया कि एक अन्य कोच में दो लड़कियां फंसी हुई हैं.
उन्होंने कहा, 'बुरी तरह क्षतिग्रस्त एक अन्य कोच में दो लड़कियां अभी भी फंसी हुई हैं. उन्हें बाहर निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि उन्हें बचा लिया जाएगा. इसके बाद हम शवों को खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाएंगे.'
सिंह ने बताया कि यहां भीड़ जमा हो रही है, जो एक बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है, जिससे बचाव अभियान बाधित हो रहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं