विज्ञापन
This Article is From May 24, 2016

कन्हैया कुमार ने कहा, पीएचडी पूरी करना मेरे लिए अब राजनैतिक जिम्मेदारी

कन्हैया कुमार ने कहा, पीएचडी पूरी करना मेरे लिए अब राजनैतिक जिम्मेदारी
कन्हैया कुमार की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मंगलवार को कहा कि अपनी पीएचडी पूरी करना शैक्षणिक जिम्मेदारी से कहीं अधिक अब राजनैतिक जिम्मेदारी है। सेंटर फॉर पॉलिसी एनालिसिस द्वारा आयोजित एक कॉन्क्लेव के दौरान कन्हैया ने कहा, 'हालिया विवाद ने हम पर न सिर्फ राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का ठप्पा लगा दिया, बल्कि समूचे विश्वविद्यालय पर झूठे आरोप मढ़ दिए गए।'

उन्होंने कहा, 'करदाताओं के धन को हम पर खर्च किया जा रहा है और क्यों हमारी पीएचडी में इतना समय लग रहा है और हमें सब्सिडी दी जा रही है, इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं...इसलिए यह अब मेरे लिए शैक्षणिक से अधिक राजनैतिक जिम्मेदारी बन गई है।' 'यूनिवर्सिटीज: क्रशिंग डिसेंट, इक्विटी एंड पब्लिक फंडिंग' विषय पर अपनी बात रखते हुए कन्हैया ने कहा कि सरकार भारत में शिक्षा व्यवस्था को नष्ट करने का प्रयास कर रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कन्हैया कुमार, जेएनयू, जेएनयू विवाद, पीएचडी, Kanhaiya Kumar, JNU, JNU Controversy, PhD
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com