शिवसेना से आमना-सामना होने के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को आज मुंबई पहुंचना है. कंगना आज सुबह मंडी स्थित आवास से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुईं, चंडीगढ़ से वह मुंबई के लिए फ्लाइट लेंगी. कंगना ने अपने तेवरों से पहले साफ कर दिया है कि अब वह किसी भी स्थिति में पीछे हटने वाली नहीं हैं. बता दें कि कंगना (Kangana Ranaut) ने ट्विटर के माध्यम से बताया था कि वह 9 सितंबर को मुंबई पहुंचेंगी. इसी कड़ी में उन्होंने आज सुबह संकेतों के जरिए एक बार फिर साफ कर दिया कि वह सरकार के साथ दो दो हाथ के लिए तैयार हैं. कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का जिक्र करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है. दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है. उन्होंने (Kangana Ranaut) कहा मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी...ना डरूंगी, ना झुकूंगी. उन्होंने कहा कि गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी.
यह भी पढ़ें: 'मेरा हौसला और मजबूत होगा' महाराष्ट्र विवाद पर बोलीं कंगना रनौत
रानी लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूँगी ना डरूंगी, ना झुकूँगी। गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी????
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
इसके बाद एक और ट्वीट के जरिए उन्होंने बताया कि वह किस तरह से मुंबई में आकर रहने लगीं. कंगना के अनुसार मैं बारह साल की उम्र में हिमाचल छोड़ चंडीगढ़ हॉस्टल गयी फिर दिल्ली में रही और सोलह साल की थी जब मुंबई आयी. कंगना ने बताया कि कुछ दोस्तों ने कहा मुंबई में वही रहता है जिसे मुम्बादेवी चाहती हैं, हम सब मुम्बादेवी देवी के दर्शन करने गए. सब दोस्त वापिस चले गए और मुम्बादेवी ने मुझे अपने पास ही रख लिया.
मैं बारह साल की उम्र में हिमांचल छोड़ चंडीगढ़ हॉस्टल गयी फिर दिल्ली में रही और सोलह साल की थी जब मुंबई आयी, कुछ दोस्तों ने कहा मुंबई में वही रहता है जिसे मुम्बादेवी चाहती है,हम सब मुम्बादेवी देवी के दर्शन करने गए,सब दोस्त वापिस चले गए और मुम्बादेवी ने मुझे अपने पास ही रख लिया ????
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
यह भी पढ़ें: रामदास अठावले का ऐलान, 'मुंबई में हमारी पार्टी देगी कंगना रनौत को सुरक्षा'
बता दें कि मुंबई को लेकर टिप्पणी के बाद बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जमकर बयानों का दौर चला है. महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि अदाकारा कंगना रनौतके ड्रग्स लेने के आरोपों की पुलिस जांच करेगी. वहीं, दूसरी ओर BMC ने यहां उनके बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया है, जिसमें कहा गया है कि उसकी मंजूरी के बिना इसमें कई बदलाव किए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ कंगना लगातार महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं