विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 08, 2022

कंगना रनौत ने बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा का किया समर्थन

कंगना रनौत ने कहा कि अगर लगभग 10 दिन पहले एक टीवी बहस के दौरान की गई टिप्पणियों से लोग नाराज हैं तो वे कानूनी रास्ता अपना सकते हैं

Read Time: 2 mins
कंगना रनौत ने बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा का किया समर्थन
एक्ट्रेस कंगना रनौत बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में आगे आई हैं.
मुंबई:

पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर अंतरराष्ट्रीय निंदा के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मंगलवार को उनका समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें ‘‘अपनी बात सबके सामने रखने का पूरा हक है.''

पैगंबर मोहम्मद पर उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कुछ मुस्लिम देशों के विरोध से विवाद बढ़ने पर भाजपा ने रविवार को शर्मा को निलंबित कर दिया था और दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

रनौत ने शर्मा को जान से मारने की धमकी दिए जाने की भी निंदा की. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर वह लगभग 10 दिन पहले एक टीवी बहस के दौरान की गई टिप्पणियों से नाराज हैं तो वे कानूनी रास्ता अपना सकते हैं.

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'नुपूर को अपनी बात सबके सामने रखने का पूरा हक है लेकिन इसके लिए उन्हें धमकी दी जा रही है. जब हिंदू देवताओं का अपमान किया जाता है, तो हम न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं और ये सभी के लिए होना चाहिए. अपने आपको डॉन समझने की कोशिश न करें.''

रनौत ने लिखा 'यह अफगानिस्तान नहीं है. जो लोग भूल गए हैं उन्हें याद दिला दूं कि हमारे पास एक अच्छी सरकार है, जिसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के द्वारा चुना गया है.'

कंगना रनौत का बयान दिल्ली पुलिस द्वारा शर्मा और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के कुछ घंटों बाद आया है. शर्मा ने कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जब गहमागहमी के बीच राहुल गांधी ने सदन में पूछा- 'क्या शिवजी का चित्र दिखाना गलत है...'
कंगना रनौत ने बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा का किया समर्थन
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को स्वादिष्ट आम, हिलसा मछली और रसगुल्ला भेजा
Next Article
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को स्वादिष्ट आम, हिलसा मछली और रसगुल्ला भेजा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;