विवादों और बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का गहरा नाता है. देश के आजादी को लेकर अपने बयान के कारण विवादों में आईं कंगना ने एक और विवादास्पद बात कही है. कंगना ने दावा किया कि सुभाषचंद्र बोस और भगत सिंह को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) से समर्थन नहीं मिला. यहीं नहीं, कंगना ने बापू के 'अहिंसा के मंत्र' का भी मजाक बनाते हुए कहा कि एक और गाल आगे करने से आपको 'भीख' मिलती है आजादी नहीं. 'भीख' वाले अपने कमेंट के जरिये कंगना ने अपने पिछले सप्ताह के बयान की याद दिलाई जब उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि भारत को 2014 में वास्तविक आजादी मिली जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए और 1947 में स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दशकों के लंबे संघर्ष के बाद जो आजादी मिला वह "भीख" थी. इंस्टाग्राम पर अपने सिलसिलेवार पोस्ट में कंगना ने इस बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर निशाना साधा है और कहा, 'अपने हीरोज को बुद्धिमानी के साथ चुनिए. '
'PM की तारीफ का हक, पर स्वतंत्रता आंदोलन की आलोचना का नहीं' : कंगनाके बयान पर महाराष्ट्र BJP चीफ
'मणिकर्णिका' की एक्टर ने एक पुरानी खबर की क्लिंपिंग शेयर की जिसकी हेडलाइन थी, ''गांधी और अन्य नेताजी को सौंपने को लेकर सहमत थे'' इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जवाहर लाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना के अलावा गांधी, एक ब्रिटिश जज के साथ इस समझौते पर सहमत हुए थे कि यदि सुभाष चंद्र बोस देश में प्रवेश करते है तो वे उन्हें (बोस को) सौंप देंगे. कंगना, जिनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया जा चुका है, ने लिखा, 'या तो आप गांधीजी के प्रशंसक हो सकते है या फिर नेताजी के समर्थक, आप दोनों के नहीं हो सकते...चुनिए और फैसला करिए.'
कंगना रनौत के बयान पर बिहार के नेता सुशील मोदी और शिवानंद तिवारी में जुबानी जंग
एक अन्य पोस्ट में कंगना ने लिखा, 'आजादी के लिए लड़ने वालों को उन लोगों ने अपने मालिकों को सौंप दिया जिनमें अपने ऊपर जुल्म करने वालों से लड़ने की न तो हिम्मत थी और न खूब ने उबाल लेकिन ये सत्ता के भूखे और चालाक थे. 'इसके बाद कंगना ने महात्मा गांधी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि इस बात के सबूत हैं कि वे (गांधीजी) चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी दी जाए. इस 34 वर्षीय एक्टर ने '' जिन लोगों ने हमें सिखाया है कि 'यदि कोई आपको थप्पड़ मारे तो उसके सामने दूसरा गाल आगे कर दो' और इस तरह आपको आजादी मिलेगी. इस तरह से आजादी नहीं मिल सकती, इस तरह से तो आकपो केवल भीख मिल सकती है. अपने नायकों को बुद्धिमानी से चुनें, ''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं