विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2020

कंगना रनौत का फिर शिवसेना पर हमला- 'मेरी PoK वाली बात सही साबित हुई'

महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई से वापस लौट गई हैं.

कंगना रनौत का फिर शिवसेना पर हमला- 'मेरी PoK वाली बात सही साबित हुई'
महाराष्ट्र सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई हैं कंगना रनौत.
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में शिवसेना (Shivsena) के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुंबई से वापस लौट गई हैं. सोमवार को कंगना ने ट्विटर के जरिए एक बार फिर शिवसेना पर हमला बोला. उन्होंने एक बार फिर मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर बताने वाले अपने बयान को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि मुंबई में जिस तरह उनके साथ बर्ताव किया गया, उसके बाद PoK वाली उनकी एनोलॉजी बिल्कुल सही थी.

उनके ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया, 'भारी दिल के साथ मुंबई से जा रही हूं, जिस तरह इन दिनों मुझपर लगातार हमले किए गए, धमकाया गया, ऑफिस के बाद जैसे घर को तोड़ने की कोशिश की गई, खतरनाक हथियारों से तैनात जैसी सिक्योरिटी मेरे साथ मौजूद रही, उसके बाद कहना चाहिए कि PoK वाली मेरी एनॉलॉजी बिल्कुल सही थी.'

cc84j19o

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'जब रक्षक ही भक्षक होने का एलान कर रहे हैं धड़ियाल बन लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, मुझे कमज़ोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं! एक महिला को डराकर उसे नीचा दिखाकर, अपनी इमेज को धूल कर रहे हैं!!'

sm6m7q3o

उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि मुंबई में अब 'जान बची तो लाखों पाए' वाली स्थिति हो गई है. इसी बहाने उन्होंने शिवसेना और कांग्रेस पर भी निशाना साधा, 'चंडीगढ़ में उतरते ही मेरी सिक्यरिटी नाम मात्र रह गयी है, लोग ख़ुशी से बधाई दे रहे हैं, लगता है इस बार मैं बच गयी, एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला.'

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत का पुराना Video वायरल, बोलीं- 'एक बार ड्रग एडिक्ट बन गई थी'

बता दें कि पिछले हफ्ते शिवेसना के साथ कंगना का जबरदस्त विवाद चला था, जो कंगना को केंद्र से वाई प्लस सिक्योरिटी मिलने और बीएमसी की ओर से उनके ऑफिस में कथित अवैध निर्माण को गिराए जाने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल से उनकी मुलाकात तक जा पहुंचा है.

Video: विवादों के बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिली कंगना रनौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com