उत्तराखंड में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बद्रीनाथ धाम से चार किलोमीटर पहले कंचनगंगा में भारी मलबा और पत्थर बहकर आने के कारण पूरी तरह से बंद हो गया है. हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी है. सड़क खोलने का काम जारी है.
थाना कोतवाल बद्रीनाथ कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि यहां पर लगभग 40 मीटर सड़क बह गई है. बीआरओ की मशीनें सड़क खोलने में लगी हुई हैं. भट्ट ने बताया कि लगभग 10000 से अधिक तीर्थयात्रियों को बद्रीनाथ में रोक दिया गया है. वहीं कंचनगंगा की दूसरी तरफ पांडुकेश्वर की ओर भी गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है. उन्होंने कहा कि बीआरओ अभी सड़क खोलने में लगा हुआ है और इसमें एक से डेढ़ घंटे का समय लग सकता है.
बता दें कि बद्रीनाथ क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है. रविवार को दोपहर बाद अचानक कंचनगंगा की पहाड़ियों में अतिवृष्टि होने के कारण काफी मलबा और बोल्डर बहकर नीचे आए. इसके कारण 40 मीटर सड़क बह गई है. सूत्रों के अनुसार पहाड़ी पर बादल फटने की भी संभावनाएं हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं