नई दिल्ली:
राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए आरएसएस के असंतुष्ट कार्यकर्ता कमल चौहान ने दावा किया कि उसने वर्ष 2007 में समझौता एक्सप्रेस में बम रखा जिसमें 68 लोग मारे गये थे। मारे गए लोगों में ज्यादातर पाकिस्तानी थे।
चौहान ने पंचकुला में बंद कमरे हुई सुनवाई के बाद वहां से ले जाए जाते समय मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘हां मैंने इसे अपनी इच्छा से किया था।’’ अदालत ने सुनवाई के दौरान दिल्ली से लाहौर जाने वाली ट्रेन में विस्फोट में उसकी कथित भूमिका को देखते हुए उसे पूछताछ के लिए 24 फरवरी तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
उसकी यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब एनआईए ने आरोप लगाया था कि इंदौर में रहने वाले चौहान ने समझौता एक्सप्रेस में बम रखा था और उसने हरियाणा और मध्य प्रदेश में हथियारों और विस्फोटकों का प्रशिक्षण हासिल किया था।
चौहान ने पंचकुला में बंद कमरे हुई सुनवाई के बाद वहां से ले जाए जाते समय मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘हां मैंने इसे अपनी इच्छा से किया था।’’ अदालत ने सुनवाई के दौरान दिल्ली से लाहौर जाने वाली ट्रेन में विस्फोट में उसकी कथित भूमिका को देखते हुए उसे पूछताछ के लिए 24 फरवरी तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
उसकी यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब एनआईए ने आरोप लगाया था कि इंदौर में रहने वाले चौहान ने समझौता एक्सप्रेस में बम रखा था और उसने हरियाणा और मध्य प्रदेश में हथियारों और विस्फोटकों का प्रशिक्षण हासिल किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं