विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2012

भंवरी देवी मामला : आरोपी कैलाश जाखड़ गिरफ्तार

जोधपुर: भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले के आरोपी कैलाश जाखड़ को आज पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया। हथियारबंद हमलावरों द्वारा गोलीबारी करके उसकी मदद करने के बाद जाखड़ उच्च न्यायालय परिसर से फरार हो गया था।

जोधपुर के पुलिस आयुक्त भूपेंद्र कुमार ने कहा कि खुफिया खबर मिलने पर पुलिस ने जाखड़ को चुरू जिले में सूजनगढ़ के पास एक छोटे गांव से आज तड़के तीन बजे गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘वह फिलहाल जोधपुर पुलिस की हिरासत में है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।’’ जोधपुर पुलिस ने जाखड़ को पकड़ने के लिए जोधपुर, बाड़मेर और बीकानेर जिलों में बड़ा अभियान चलाया था और गुजरात, कर्नाटक और ओडिशा जैसे राज्यों में भी अपनी टीमें भेजी थीं।

पुलिस ने जाखड की गिरफ्तारी से संबंधित सूचना देने वाले को 50 हजार रूपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की थी।

साथियों द्वारा गोलीबारी करके आतंक फैलाने के बाद जाखड़ 14 जून को अदालत परिसर से फरार हो गया था। जाखड़ को पुलिस हिरासत से फरार होने में मदद करने के मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kailash Jakhar Arrested In Bhanwari Devi Case, Bhanwari Devi Case, भंवरी देवी केस, भंवरी देवी केस में कैलाश जाखड़ गिरफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com