विज्ञापन
This Article is From May 13, 2011

कडप्पा उप चुनाव : जगन जीत की ओर अग्रसर

कडप्पा: आंध्र प्रदेश की हाई प्रोफाइल कडप्पा लोकसभा सीट पर उपचुनाव में चार दौर की मतों की गिनती होने के बाद कांग्रेस से टूटकर वाईएसआर कांग्रेस का गठन करने वाले जगन मोहन रेड्डी करीब 80 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वाईएसआर रेड्डी के पुत्र जगन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के डीएल रवीन्द्र रेड्डी पर भारी बढ़त लिए हुए हैं। उधर, पांचवें दौर की गणना पूरी होने के बाद पुलिवेंदुला विधानसभा सीट पर जगन की मां विजयलक्ष्मी अपने देवर और कांग्रेस उम्मीदवार वाईएस विवेकानंद रेड्डी से 20 हजार मतों की बढ़त हासिल कर चुकी हैं। आंध्र प्रदेश की कडप्पला लोकसभा सीट तथा पुलिवेंदुला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती का काम कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। जगन और उसकी मां कांग्रेस छोड़ने के बाद नए सिरे से चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों ही सीटों पर मतों की गणना के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कडप्पा, जगन मोहन रेड्डी, लोकसभा उप चुनाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com