विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2012

पूजा को इंसाफ दिलवाने के लिए परिजन बैठे आमरण अनशन पर

गुडगांव में छह जुलाई को अशोक विहार इलाके में हुई पूजा की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुड़गांव: गुडगांव में छह जुलाई को अशोक विहार इलाके में हुई पूजा की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

इस मामले में पुलिस ने दहेज़ हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है। इससे पूजा के परिजन रोष में हैं और उन्होंने गुडगांव पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। एक दिन पहले ही गुस्साए परिजनों ने पुलिस मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था और अब परिजनों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

लघु सचिवालय के बाहर बैठे पूजा के परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन जानबूझकर रवि शंकर और उसके परिवार वालों को गिरफ्तार नहीं कर रहा है।

परिजनों का कहना है कि जब तक पूजा के हत्यारोपियों को गिरफ्तारी नहीं किया जाता तब तक वे अनशन पर बैठे रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूजा को इंसाफ, Justice For Pooja, परिजन आमरण अनशन पर, Family On Fast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com