कोटा के अस्पताल में बच्चों की हो रही मौत के बीच अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक समिति का गठन किया है. यह समिति बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाई है. इस समिति में कई महिला सांसदों को रखा गया है. नड्डा ने समिति के सदस्यों को कोटा के अस्पताल में हुई मौत पर अपनी जांट रिपोर्ट जल्द से जल्द जमा कराने को कहा है. इस मामले को लेकर राज्य सरकार ने भी कुछ दिन पहले ही एक समिति का गठन किया था. जिसे इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया था.
कोटा में 77 बच्चों की मौत के मामले में सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
वहीं, कुछ दिन पहले ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संसदीय क्षेत्र कोटा के एक अस्पताल में पिछले दो दिनों में 10 शिशुओं की मौत होने पर शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस विषय की जांच-पड़ताल कराने और आवश्यक मेडिकल इंतजाम करने का अनुरोध किया था. बिरला ने कहा था कि कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में स्थित जेके लोन अस्पताल में शिशुओं की असमय मौत सभी के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा था कि इस बड़े अस्पताल में योग्य चिकित्साकर्मियों और जीवन रक्षक उपकरणों के अभाव के चलते हर साल 800 से 900 शिशुओं और 200 से 250 बच्चों की मौत हो जाती है.
कोटा के एक अस्पताल में 10 शिशुओं की मौत, ओम बिरला ने CM गहलोत को लिखी चिट्ठी
बिरला ने गहलोत को लिखे पत्र में कहा था कि जानकारी के मुताबिक अस्पताल में जीवन रक्षक उपकरण काम नहीं कर रहे हैं और योग्य चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मचारी के कई पद खाली हैं. उन्होंने इसे हर साल इस अस्पताल में शिशुओं और बच्चों की मौत होने की मुख्य वजह बताया और इस विषय की जांच पड़ताल करने के लिए गहलोत से एक कमेटी गठित करने का अनुरोध किया. बिरला ने कहा था कि उन्होंने इस विषय की जांच पड़ताल करने और अस्पताल में सुविधाओं को बेहतर करने के लिए तथा सभी आवश्यक इंतजाम करने का गहलोत से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया है.
Video: बीजेपी बार-बार राष्ट्रवाद की बात करती है, लोकल मुद्दों की बात ही नहीं करती: अशोक गहलोत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं