पत्रकार पूजा तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है और 260 पृष्ठ का आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।
स प्रवक्ता के अनुसार पत्रकार पूजा तिवारी मामले में एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है और जांच के बाद आरोपपत्र में पुलिस ने अमित को पूजा को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
प्रवक्ता ने बताया कि एसआईटी की टीम ने अपनी जांच में अंतिम समय की कॉल रिकॉर्डिंग, पूजा के दोस्तों से हुई बातचीत, मौका ए वारदात से एकत्र तथ्यों और फोरेंसिक विशेषज्ञ की राय को शामिल किया है। इसमें पुलिस ने आरोपी डॉक्टर दंपति के खिलाफ कोई सबूत न मिलने की बात कही है। सहायक पुलिस आयुक्त आस्था मोदी के मुताबिक़ पुलिस की जांच अभी जारी है और सभी तथ्यों को परखा जा रहा है।
गौरतलब है कि 2 मई को पत्रकार पूजा तिवारी ने सेक्टर-46 के सद्भावना अपार्टमेंट से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। जिस समय पूजा ने आत्महत्या की उस समय उसके साथ उनकी दोस्त आमरीन और हरियाणा पुलिस के इन्स्पेक्टर अमित मौजूद थे।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं