विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2016

छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की गिरफ़्तारी क्यों? अब तक चार पत्रकारों की गिरफ़्तारी

छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की गिरफ़्तारी क्यों? अब तक चार पत्रकारों की गिरफ़्तारी
पत्रकार दीपक जायसवाल को 7 महीने पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया
रायपुर: बस्तर में पत्रकारों के उत्पीड़न का सिलसिला जारी है। दक्षिण बस्तर के गीदम में पुलिस ने एक दैनिक अखबार के लिए काम करने वाले पत्रकार दीपक जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी एक पुराने मामले में बताई जा रही है।

7-8 महीने पहले गीदम के एक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल ने दीपक और हाल ही में गिरफ्तार किए गए पत्रकार प्रभात के खिलाफ़ स्कूल परिसर में जबरन घुसने, शिक्षकों और स्टाफ से हाथापाई करने और पैसे मांगने के कथित आरोप में FIR करवाई थी। प्रभात सिंह को भी हाल में गिरफ्तार किया गया है।

दीपक और प्रभात से पहले पिछले 6 महीने में सोमारु नाग और संतोष यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और कुछ स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि इन पत्रकारों को इसलिए पकड़ा गया है क्योंकि इन्होने नक्सलियों के फर्जी सरेंडरों और आदिवासियों के उत्पीड़न के ख़िलाफ़ लिखा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, पत्रकार गिरफ्तार, पत्रकारों का उत्पीड़न, दीपक जायसवाल, गीदम पुलिस, बस्‍तर, Chhattisgarh, Journalist Arrested, Deepak Jaiswal, Bastar, Geedam Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com