घरेलू शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच बीते सप्ताह देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से तीन का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 70,312.7 करोड़ रुपये बढ़ गया जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही. पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर लाभ की स्थिति में रहीं.
हालांकि शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को नुकसान का सामना करना पड़ा. इन सात कंपनियों का संयुक्त रूप से घाटा 68,783.2 करोड़ रुपये रहा.
एक सप्ताह पहले रिकॉर्डतोड़ तेजी हासिल करने के बाद बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स के लिए पिछला हफ्ता मुनाफावसूली का जोर रहने से 376.79 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट लेकर आया.
हालांकि देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन इस अवधि में 47,021.59 करोड़ रुपये बढ़कर 17,35,194.85 करोड़ रुपये हो गया.
हिंदुस्तान यूनिलीवर का भी इस दौरान मूल्यांकन 12,241.37 करोड़ रुपये बढ़कर 6,05,043.25 करोड़ रुपये हो गया.
वहीं एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 11,049.74 करोड़ रुपये बढ़कर 12,68,143.20 करोड़ रुपये हो गया.
हालांकि आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 30,235.29 करोड़ रुपये घटकर 6,97,095.53 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस का मूल्यांकन 12,715.21 करोड़ रुपये घटकर 13,99,696.92 करोड़ रुपये और एसबीआई का मूल्यांकन 10,486.42 करोड़ रुपये घटकर 5,68,185.42 करोड़ रुपये रह गया.
इन्फोसिस का पूंजीकरण 7,159.5 करोड़ रुपये घटकर 6,48,298.04 करोड़ रुपये और आईटीसी का मूल्यांकन 3,991.36 करोड़ रुपये घटकर 5,67,645.03 करोड़ रुपये रह गया.
इस दौरान भारती एयरटेल का मूल्यांकन 2,108.17 करोड़ रुपये घटकर 5,56,134.58 करोड़ रुपये और एलआईसी का 2,087.25 करोड़ रुपये घटकर 5,01,635.57 करोड़ रुपये रह गया. शीर्ष 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनी का अपना स्थान बरकरार रखा. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, एयरटेल और एलआईसी रहीं.
ये भी पढ़ें- FPI का इस महीने अब तक 57,300 करोड़ रुपये का निवेश
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं