विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2024

हरियाणा : इजरायल में नौकरी करने का मौका, रोहतक में लगा रोजगार मेला, लाखों युवा पहुंचे

इजराइल में शटरिंग, पेंटर और खेती के काम के लिए भर्तियां की जा रही हैं. ऐसे में इजराइल में नौकरी करने को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

हरियाणा : इजरायल में नौकरी करने का मौका, रोहतक में लगा रोजगार मेला, लाखों युवा पहुंचे
6 दिनों तक चलेगी यह भर्ती प्रक्रिया.
नई दिल्ली:

भारत सरकार (Indian government) और इजराइल के बीच रोजगार को लेकर हुए समझौते के बाद हरियाणा सरकार ने दस हजार बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी की घोषणा की थी. इसके बाद अब हरियाणा सरकार ने भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसी बीच 17 जनवरी को रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में कई लोग इजराइल में नौकरी के लिए टेस्ट देने पहुंचे. बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया छह दिनों तक चलेगी. युवाओं का टेस्ट लेने के लिए यहां इजराइल से टीम आई हुई है, जो परीक्षण कर रही है. 

इजराइल में शटरिंग, पेंटर और खेती के काम के लिए भर्तियां की जा रही हैं. ऐसे में इजराइल में नौकरी करने को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इजराइल में नौकरी के लिए टेस्ट देने हरियाणा ही नहीं बल्कि पंजाब, यूपी और राजस्थान से भारी संख्या में युवक पहुंच रहे हैं. इजराइल के लिए की जा रही इस भर्ती में हरियाणा के युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. 

इजराइल में युद्ध चल रहा है लेकिन फिर भी युवा इजराइल में नौकरी करने जाना चाहते हैं. इन युवाओं का कहना है कि यहां रोजगार नहीं है और बेरोजगारी के कारण ही वो इजराइल जाना चाहते हैं. कुछ युवाओं ने यह भी कहा कि मौत तो आनी ही है वो यहां भी आ जाएगी. वहां सैलरी ज्यादा मिल रही है तो उन्हें कोई डर नहीं है. 

ये भी पढ़ें-:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com