विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2022

मतभेद की खुन्नस निकालने के लिए हिंसा के इस्तेमाल का विश्वविद्यालय में कोई स्थान नहीं : जेएनयूटीए

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (JNUTA) ने रामनवमी के दिन रात के खाने में कथित तौर पर मांस परोसने को लेकर रविवार को कावेरी छात्रावास (Hostel) के ‘मेस’ में हुई झड़प की निंदा की और कुलपति से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

मतभेद की खुन्नस निकालने के लिए हिंसा के इस्तेमाल का विश्वविद्यालय में कोई स्थान नहीं : जेएनयूटीए
JNU Violence: पुलिस ने बताया कि घटना में छह छात्र घायल हो गए हैं. 
नई दिल्ली:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (JNUTA) ने रामनवमी के दिन रात के खाने में कथित तौर पर मांस परोसने को लेकर रविवार को कावेरी छात्रावास (Hostel) के ‘मेस' में हुई झड़प की निंदा की और कुलपति से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. जेएनयूटीए ने रविवार देर रात एक बयान में कहा कि वह पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेगा तथा तथ्यात्मक विवरण जुटाएगा. बयान में कहा गया, ‘‘ जेएनयूटीए किसी भी समूह के भोजन की पसंद को दूसरों पर थोपने के किसी भी प्रयास की निंदा करता है. मतभेद की खुन्नस निकालने लिए हिंसा के इस्तेमाल का विश्वविद्यालय समुदाय में कोई स्थान नहीं है.''

इसमें कहा गया कि छात्रों और विश्वविद्यालय के लिए काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा पूरी तरह से सुनिश्चित की जानी चाहिए. जेएनयूटीए ने कहा, ‘‘ जेएनयू की कुलपति और उनके दल, साथ ही सुरक्षा बलों को इस हिंसा को तुरंत समाप्त कराने के लिए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करना चाहिए और बहुलवाद तथा मत भिन्नता के सम्मान के सिद्धांत को बरकरार रखने की पुन: पुष्टि की जानी चाहिए जिसका यह विश्वविद्यालय प्रतीक है.''

गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के कावेरी छात्रावास में कथित तौर पर जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) और राष्ट्रीय स्यवंसेवक संघ से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच ‘मेस' में रामनवमी के दिन कथित तौर पर मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर रविवार को झड़प हो गई थी. पुलिस ने बताया कि घटना में छह छात्र घायल हो गए हैं. हिंसा के कई कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें से एक में एक छात्रा अख्तरिस्ता अंसारी के सिर से खून निकलता दिख रहा है. अधिकारियों ने इन वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है.

जेएनयूएसयू ने रविवार को आरोप लगाया था कि एबीवीपी के सदस्यों ने दोपहर में छात्रावास के ‘मेस' में कर्मचारियों को मांसाहारी भोजन परोसने से रोका और उन पर हमला भी किया. हालांकि, एबीवीपी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि रामनवमी पर छात्रावास में आयोजित पूजा कार्यक्रम को वामपंथियों ने बाधित किया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें : JNU में 'नॉनवेज' खाने को लेकर हुई झड़प, दर्जनभर से ज़्यादा छात्र ज़ख्मी, FIR दर्ज

Exclusive : 'मुझे ईंट फेंककर मारा...'- JNU झड़प में घायल हुई स्टूडेंट अख्तरिसता अंसारी से बातचीत

'नॉनवेज खाना खाने से रोका गया' : JNU में आपस में भिड़े छात्रों के दो समूह

इसे भी देखें : JNU में नॉन वेज खाने को लेकर दो गुटों के छात्रों में झड़प, कई छात्र जख्मी; प्राथमिकी दर्ज

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com