दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा के निधन (Ratan Tata Passed Away) पर झारखंड और महाराष्ट्र में एक दिन के राजकीय शोक (One Day state mourning On Ratan Tata Demise) का ऐलान किया गया है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को अपने-अपने राज्यों में एक दिन के राजकीय शोक की बात कही है. यह राजकीय शोक रतन टाटा के सम्मान में रखा गया है.
ये भी पढ़ें-स्कूटर में बीवी-बच्चों संग भीगते मिडिल क्लास के लिए नैनो का सपना आप ही देख सकते थे
राजकीय सम्मान से होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार
रतन टाटा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इस दौरान महाराष्ट्र के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और कोई भी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रतन टाटा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किए जाने के निर्देश दिए हैं.
खो गया देश का अनमोल रत्न
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) October 9, 2024
रतनजी टाटा नैतिकता और उद्यमशीलता के अपूर्व और आदर्श संगम थे.लगभग 150 वर्षों की उत्कृष्टता और अखंडता की परंपरा वाले टाटा ग्रुप की कमान सफलतापूर्वक संभालने वाले रतनजी टाटा एक जीवित किवदंती थे.उन्होंने समय-समय पर जिस निर्णय क्षमता और मानसिक दृढ़ता का परिचय… https://t.co/u6MdkdheCC
महाराष्ट्र में एक दिन का राजकीय शोक
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "एक अनमोल रत्न नहीं रहे. भारत के कोहिनूर नहीं रहे, वो हमसे बिछड़ गए. रतन टाटा हमारे बीच नहीं रहे ये हमारे दुखद है. वो महाराष्ट्र और भारत देश के अभिमान थे.उनको देख कर लोगों में ऊर्जा और प्रेरणा आती थी. उन्हें कई पुरस्कार मिले, उन्हें पुरस्कार देने से पुरस्कार का मान बढ़ गया. उन्होंने लाखों करोड़ों लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करने का काम किया. मैं महाराष्ट्र सरकार और जनता की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं."
#WATCH मुंबई: उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "एक अनमोल रत्न नहीं रहे हैं। भारत के कोहिनूर नहीं रहे, वो हमसे बिछड़ गए। रतन टाटा हमारे बीच नहीं रहे ये हमारे दुखद है। वो महाराष्ट्र और भारत देश के अभिमान थे...उनको देख कर लोगों में ऊर्जा और… pic.twitter.com/QqRv9rpfes
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2024
झारखंड में एक दिन का राजकीय शोक
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दिग्गज बिजनेसमैन के निशन पर शोक जताते हुए अपने राज्य में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है.
झारखंड जैसे देश के पिछड़े राज्य को विश्व में पहचान दिलाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन एवं पद्मविभूषण श्री रतन टाटा जी के देहावसान पर एक दिवसीय राज्यकीय शोक की घोषणा की जाती है। pic.twitter.com/HS5CzpH4mn
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 9, 2024
सीएम सोरेन ने दुख और संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि रतन टाटा देश के अनमोल रत्न थे. उन्होंने उद्योग जगत के साथ-साथ समाजसेवा और परोपकार के क्षेत्र में देश और दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. वे एक सच्चे राष्ट्रवादी थे. उनका जीवन उपलब्धियों से भरा रहा है. रतन टाटा एक-एक देशवासी के दिलों में राज करते थे. उनका निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं