झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के बीच एकता को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता सोरेन ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए खरगे को बधाई भी दी. सोरेन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी से मुलाकात की और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर उन्हें बधाई दी. बैठक के दौरान आदरणीय खरगे जी से मौजूदा और भविष्य के राजनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा हुई.''
खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘आज झारखंड के मुख्यमंत्री और हमारे गठबंधन के साथी, श्री हेमंत सोरेन ने 10 राजाजी मार्ग में, मुलाकात कर कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं और साथ मिलकर जनता के अधिकारों व सामाजिक न्याय के लिए कार्य करने के लिए पुनः प्रतिबद्धता जताई.'' खरगे ने कहा कि सोरेन ने लोगों के अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया.
सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. यह बैठक 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए विपक्षी एकता बनाने के भारी प्रयासों के बीच हो रही है. पिछले हफ्ते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रांची में सोरेन से मुलाकात की थी और कहा था कि उनकी बातचीत 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट विपक्ष बनाने पर केंद्रित है.
ये भी पढ़ें-
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं