विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 26, 2023

"पिछली सरकारों ने झारखंड का शोषण किया और जनता का पैसा लूटा": चतरा में बोले CM हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के चतरा में राज्य की पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने कल्याणकारी योजनाओं का पैसा लूटने का काम किया, जिसके कारण ही राज्य में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी.

Read Time: 2 mins
"पिछली सरकारों ने झारखंड का शोषण किया और जनता का पैसा लूटा": चतरा में बोले CM हेमंत सोरेन
फाइल फोटो
चतरा:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने कल्याणकारी योजनाओं का पैसा लूटने का काम किया, जिसके कारण ही राज्य में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी. चतरा जिले के सिमरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने लोगों के अधिकारों को बहाल किया है. जबकि पिछली सरकारों ने झारखंड (Jharkhand) का शोषण किया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "जब झारखंड बिहार से अलग हुआ और हमारे विपक्षी (भाजपा) को राज्य में शासन का मौका मिला, तो उस समय अधिशेष बजट था. मुझे समझ नहीं आ रहा कि उसके बाद यह घाटे में कैसे चला गया?" उन्होंने दावा किया, "जब हमने यह पता लगाने की कोशिश की कि पैसा कहां गया, तो पता चला कि पिछली सरकारों ने लोगों के कल्याण के लिए दिए गए धन को लूटने का काम किया." सोरेन ने जोर देकर कहा कि मौजूदा सरकार गांवों से काम करती है, न कि "केवल दिल्ली या राज्य की राजधानी रांची से."

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बीच चतरा में 132 करोड़ रुपये की 161 परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इसके साथ ही उन्होंने 119 करोड़ रुपये की 241 अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने 1.13 लाख लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. इस दौरान सोरेन ने कहा कि चतरा में 650 करोड़ रुपये की लागत से 800 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - "दीदी के MP उपराष्ट्रपति की नकल करते हैं और पासवर्ड..": बंगाल में अमित शाह का ममता बनर्जी पर हमला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नौकरी का वादा कर महिला से ठगे 39 लाख रुपये, केस दर्ज
"पिछली सरकारों ने झारखंड का शोषण किया और जनता का पैसा लूटा": चतरा में बोले CM हेमंत सोरेन
NDTV के इंटरव्यू में कही PM मोदी की बात हुई सच, सैम पित्रोदा फिर बनाए गए कांग्रेस के ओवरसीज अध्यक्ष
Next Article
NDTV के इंटरव्यू में कही PM मोदी की बात हुई सच, सैम पित्रोदा फिर बनाए गए कांग्रेस के ओवरसीज अध्यक्ष
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;